दिल्लीसाइबर क्राइम

दिल्ली के जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की फर्जी कॉल से मची अफरा-तफरी

देश की राजधानी दिल्ली की जामा मस्जिद में बुधवार दोपहर को अफरा-तफरी का वाला माहौल हो गया। पुलिस कंट्रोल रूम में

देश की राजधानी दिल्ली की जामा मस्जिद में बुधवार दोपहर को अफरा-तफरी का वाला माहौल हो गया। पुलिस कंट्रोल रूम में एक व्यक्ति ने कॉल कर बोला कि मस्जिद में बम रखा हुआ है। कॉल आने के बाद आनन-फानन में स्थानीय पुलिस, डाग स्क्वायड, बम स्क्वायड, फायर औरव आपदा प्रबंधन के साथ तमाम बाकि संबंधित एजेंसियों की टीम मौके पर पहुंच गई। और जल्दी से मस्जिद को खाली करा जांच-पड़ताल शुरू की गई।

बता दें, करीब दो घंटे की जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने इसे झूठी कॉल साबित कर दिया। इसके बाद लोगों ने चैन की सांस ली। फिलहाल जामा मस्जिद थाना पुलिस इस कॉल को करने वाले शख्स की जांच में जुटी है।

बुधवार को दोपहर करीब 1:30 बजे कंट्रोल रूम को जामा मस्जिद में बम होने की कॉल प्राप्त हुई। इसके चलते मस्जिद में नमाजियों और पर्यटकों की भारी भीड़ थीं। ऐसे में एहतियातन काफी भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर बुला लिया गया और नजदीक के सभी इलाके को खाली करा बम स्क्वायड की टीम ने हर जगह की तलाशी लेनी शुरू की। कई टीमों को जांच में लगाने की वजह यह थी कि कॉलर ने यह कहा था कि कुछ ही घंटे में ब्लास्ट हो जाएगा।

Accherishtey
यह भी पढ़ें: राजधानी में अब चलेंगी इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी, जानें केजरीवाल सरकार का प्लान

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button