ब्लू टिक के नाम पर भेजे जा रहे फर्जी ई-मेल, क्लिक करते ही डाटा चोरी
भेजे जा रहे ई-मेल में एक लिंक है जिसे क्लिक करते ही यूजर का सारा डाटा चोरी हो सकता है और वह साइबर फ्राड का शिकार हो सकते हैं।

ट्विटर की ओर से ब्लूटिक के लिए शुल्क लेने की बात सामने आते ही साइबर जालसाजों ने ट्विटर अकाउंट पर वेरीफिकेशन करने के नाम पर लोगों को फर्जी ई-मेल भेजने शुरू कर दिए हैं। और भेजे जा रहे ई-मेल में एक लिंक है। जिसे क्लिक करते ही यूजर का सारा डाटा चोरी हो सकता है और वह साइबर फ्राड का शिकार हो सकते हैं।
यूपी साइबर पुलिस के पास इस तरह की कई शिकायतें आई हैं। पुलिस ने सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के नए मालिक जिनका नाम एलन मस्क है उन्होंने ब्लू टिक यूजर्स से शुल्क लेने की बात कही है। एलन मस्क ने ट्वीट परअकाउंट वेरीफिकेशन के लिए कुल आठ डॉलर लेने की घोषणा कर दी है।
इससे काफी ट्विटर यूजर्स में खलबली मची हुई है। कोई अपना ब्लू टिक बचाने के लिए तो कोई यूजर ब्लू टिक हटाने को लेकर गूगल पर सर्च कर रहा है। और इसका सारा फायदा अब साइबर जालसाज उठा रहे हैं। साइबर क्रिमिनल लोगों को (fake email) भेजकर अकाउंट वेरीफिकेशन का झांसा दे रहे हैं। इनमें ब्लूटिक बचाने की सुचना देने की बात कही जा रही है। भेजे जा रहे ई-मेल में अलग अलग तरीके के लिंक हैं।
अगर कोई भी यूजर्स ई-मेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करता है तो अपना सारा डाटा से हाथ धो सकता है। और उसके साथ साइबर फ्रॉड हो सकता है। यूपी साइबर क्राइम के एसपी प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह के अनुसार साइबर क्रिमिनल ब्लूटिक बचाने की सुचना देने के नाम पर लोगों के पास ईमेल कर रहे हैं और उस ईमेल में दिए गए लिंक को क्लिक करने के लिए कह रहे हैं। इस पर बिलकुल भरोसा ना करें और लिंक पर बिल्कुल भी क्लिक न करें।
फर्जी ई-मेल में इस तरह की दी जा रही सुचना
आपको बता दे की साइबर जालसाज ट्विटर यूजर्स को फर्जी ई-मेल भेज रहे हैं। जिसमें यह बताया जा रहा है कि अपनी ट्विटर की ब्लूटिक बचाने के लिए यहां संपर्क कर सकते हैं। कई बार तो इस मामले में लोगों से कुछ पैसे लिए जा रहे हैं।
दरअसल यह ई-मेल इस तरीके से डिजाइन किए गए हैं कि यूजर्स को इन पर बिलकुल भरोसा हो जाए। इस तरीके के फर्जी ईमेल में ट्विटर वार्निंग, गेट ब्लूटिक, बी वेरीफाइड इस तरीके के नाम से भेजे जा रहे हैं।
ये भी पढ़े: 17 मिनट में डॉक्टरों ने किया कमाल, मर चुके बच्चे को ऐसे किया जिंदा!