इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर गिफ्ट भेजने के नाम पर दो करोड़ की ठगी, जांच जारी
युवक ने खुद को ब्रिटिश एयरवेज में पायलट बताया। पीड़िता ने बताया कि युवक ने 5 दिसंबर को कहा कि वह उसके लिए सरप्राइज गिफ्ट का पैकेट दुबई से...

शातिर आरोपी ने दुबई से गिफ्ट भेजने के नाम पर एक बुजुर्ग महिला के साथ दो करोड़ की ठगी की। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर खुद को पायलट बताते हुए पहले दोस्ती की। उसके बाद सरप्राइज गिफ्ट का पैकेट भेजने के नाम पर ठगी को अंजाम दिया। साइबर थाना मानेसर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
सेक्टर-81 के डीएलएफ स्कॉई कोर्ट सोसाइटी में रहने वाली 61 वर्षीय सुनीता ने बताया कि दिसंबर 2022 में इंस्टाग्राम पर एलेक्स विल्ली नामक आईडी से उनके पास रिक्वेस्ट आई। उन्होंने उसे स्वीकार कर लिया। युवक ने खुद को ब्रिटिश एयरवेज में पायलट बताया। पीड़िता ने बताया कि युवक ने 5 दिसंबर को कहा कि वह उसके लिए सरप्राइज गिफ्ट का पैकेट दुबई से भेज रहा है।
छह दिसंबर को शिपिंग के लिए 35 हजार रुपये मांगे। इसके बाद खुद को एयरपोर्ट अथॉरिटी से बताते हुए युवक ने कहा कि पार्सल में 80 हजार यूएस डॉलर हैं। इसके लिए एक लाख रुपये का जुर्माना देना होगा। महिला ने जुर्माना भर दिया। इसी तरह शातिर के चंगुल में फंसने के बाद महिला को कई बैंक खातों व लोन लेने के अलावा गहने गिरवी रखकर करीब दो करोड़ रुपये गंवा दिए।
ये भी पढ़े: नरेला में जंगल से देसी हैंड ग्रेनेड मिलने से मची अफरातफरी, जांच जारी