सोशल मिडिया पर एक लड़के से इंदिरापुरम में रहने वाली 13 साल की किशोरी की दोस्ती हुई। वह चैट के दौरान उसकी आपत्तिजनक तस्वीर निकालकर एक साल से ब्लैकमेल कर रहा था। किशोरी लड़की अपने माता-पिता से चुराकर एक साल में 48 हजार रूपये दे चुकी है।
किशोरी के पिता ने इंदिरापुरम थाने में उसके दोस्त के साथ-साथ अन्य दो किशोर पर मुकदमा दर्ज करवाया है। वे तीनों मिलकर किशोरी को बदनाम कर रहा था। किशोरी के पिता ने घटना के सम्बन्ध में विस्तार से बताया है कि पिछले कुछ समय से लगातार घर से पैसे की चोरी हो रही थी। पहले पहल इस और ध्यान नहीं गया। फिर जब 15 हजार की चोरी हुई तो छानबीन की गयी। बेटी से सख्ती से पूछने पर पता चला कि पिछले एक साल से वह थोड़े-थोड़े पैसे चोरी कर उस ब्लैकमेलर को दे रही है।
उनके अनुसार, पिछले साल उसकी बेटी ने इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था। जहाँ उसकी बातचीत बचपन के एक दोस्त से होने लगी। फिर उस दोस्त के माध्यम से अन्य और दो दोस्त बने। इस तरह आपस में उन सबकी बातचीत होने लगी।
किशोरी के पिता ने आरोप लगया कि बातचीत के दौरान चैट से उसकी बेटी की फोटो निकालकर, उसके साथ अन्य कोई आपत्तिजनक फोटो जोड़ दिया। उसी एडिटेड फोटो को आधार बनाकर तीनों किशोर पिछले एक साल से ब्लैकमेल करता रहा। उसके फ़ोन में अभी भी उसकी वह तस्वीर मौजूद है। उन्होंने पुलिस से गुहार लगायी है कि उन तीनों पर जल्द करवाई करें।
इंदिरापुरम के एसीपी के अनुसार किशोरी के पिता के शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुरे मामले की जाँच के बाद उचित करवाई की जाएगी।
गौरतलब है सभी कोशिशों के बावजूद इस तरह की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसी ही एक और घटना मोहाली से सामने आई है , जहाँ एक युवती ने केस दर्ज करवाया कि सोशल मिडिया पर उसकी दोस्ती नितिन नाम के लड़के से हुई। वह बातों में फंसाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया और अपने अन्य पांच दोस्तों के साथ मिलकर ब्लैकमेल करने लगा। युवती की शिकायत पर पुलिस ने नितिन और उसके दोस्तों की तलाश शुरू कर दी।