देशसाइबर क्राइम

सेना का जवान बन लोगों को ठगने वाले गैंग का पर्दाफाश, सरगना सहित 10 गिरफ्तार

मामले में अधिकारी के अनुसार ये आरोपी ऑनलाइन किराए पर घर लेने या फिर किसी भी तरह का सामान खरीदने के बहाने से लोगों को जाल में फसाते थे।

सुरक्षा एजेंसियों ने एक ऐसे गंगा का पर्दाफाश किया है जो की सेना का जवान बन लोगों के साथ ठगी करते है। इन आरोपियों ने लगभग 60 लोगों को अपना शिकार बनाया है। गैंग की तलाश में उत्तर प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र व कुछ अन्य राज्यों की पुलिस लगी हुई थी। मामले में अधिकारियों का कहना है कि पुणे स्थित दक्षिणी सेना कमान की मिलिट्री इंटेलिजेंस इकाई ने इस गैंग के बारे में कई जानकारी साझा की थी, जिसके बाद एजेंसियों ने इस गैंग को दबोचने के लिए ऑपरेशन शुरू किया था।

बता दे की एक खतरनाक साइबर अपराधी व मामले में कथित सरगना 30 साल के संजीव कुमार को पुलिस ने ऑपरेशन कर राजस्थान के भरतपुर से दबोचा था। इसके बाद में एमआई के साथ ही हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीमों ने इन आरोपियों से पूछताछ की। पूछताछ करने के बाद हरियाणा के नूंह व डीग में रेड की गई। रेड में पुलिस ने कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया।

मामले में अधिकारी के अनुसार ये आरोपी ऑनलाइन किराए पर घर लेने या फिर किसी भी तरह का सामान खरीदने के बहाने से लोगों को जाल में फसाते थे। इन आरोपियों का बस एक पैटर्न था कि एक संपत्ति किराए पर लेने या फिर कुछ सामान खरीदने के लिए लोगों को लेन-देन को सत्यापित करने के लिए कुछ रुपये उन्हें भेजते थे और फिर लोगों को तकनीकी समस्या बताकर ओटीपी या फिर उनसे क्यूआर कोड मंगाते थे। जिससे की पीड़ितों के बैंक खातों से धन सीधा आरोपियों के बैंक खाते में चला जाता था।

Accherishtey

ये भी पढ़े: गोविंदपुरी में पति ने सुआ घोंपकर युवक को उतारा मौत के घाट, देखें वायरल वीडियो

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button