Snapchat पर दोस्ती कर किया दुष्कर्म, अश्लील फोटो किये वायरल
हरियाणा के कैथल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है। बता दें, पूंडरी क्षेत्र के गांव की BA फाइनल की छात्रा को युवक दुष्कर्म और

हरियाणा के कैथल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है। बता दें, पूंडरी क्षेत्र के गांव की BA फाइनल की छात्रा को युवक दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने दे रहा था। पुलिस को मिली सुचना में छात्रा ने बताया कि उसकी स्नैपचैट (Snapchat) पर एक दिल्ली के मुहाना का रहने वाला दीपक नाम के लड़के से दोस्ती हुई थी. पर कुछ वक्त बात होने के बाद स्नैपचैट पर आरोपी ने उसकी कुछ अश्लील फोटो ली और फिर फोटो को वायरल करने के नाम से उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया.
बता दें, दूसरी बार आरोपी उसे धमका कर अमृतसर भी ले गया. जहां पर काफी बार दुष्कर्म किया. आरोपी ने 30 अक्टूबर, 2022 से लेकर 30 जनवरी तक उसके साथ काफी बार दुष्कर्म किया. लड़की ने यह भी आरोप लगाया कि पहले आरोपी ने उसे एक ही जाति होने बताया. और साथ ही किसी को भी इस पुरे मामले के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
महिला थाना प्रभारी डॉ. नन्ही देवी ने कहा कि पुलिस ने इस पुरे मामले कि महिला थाना में दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस को दर्ज कर लिया और यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर किसी अजनबी से दोस्ती, चैट न करें यदि karte भी है तो इनसे वीडियो और तस्वीरें बिलकुल भी साझा न करें. अगर मुलाकात की बात आए तो अकेले में नहीं बल्कि भीड़-भाड़ वाली जगह पर मिले.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के बवाना में गर्भवती बहू को ससुराल वालों ने जिंदा जलाया, DCW ने पुलिस को भेजा नोटिस
farzi case, ladki snapchat use karti thi, matlab knowledge thi usko social media use karne ki, khud se nude photo nahi chale jaate, bheje jaate hain, amritsar bhi tahal aayi, ab jab aur blackmail nahi kar payi ladke ko to rape ka ilzam laga diya. thoo aisi ladkiyon per, thoo aise system per