दिल्लीवेस्ट दिल्लीसाइबर क्राइम

अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, 15 लाख रुपये ऐठने के बाद भी नहीं माना आरोपी

आरोपी व्यक्ति ने फ़ोन कर उससे कहा कि उसके पास आरोपी का अश्लील वीडियो है, जिसे वह सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। उसने वह वीडियो भी भेजा।

 घटना पश्चिमी दिल्ली की है, जहां एक शख़्स लंबे समय से ठगी का शिकार हो रहा था. आरोपी व्यक्ति ब्लैकमेलिंग के ज़रिए अबतक  उससे 15 लाख रुपये की ठगी कर चुका है।अंत में तंग आकर पीड़ित व्यक्ति ने पश्चिमी ज़िला साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है।

पीड़ित के अनुसार, आरोपी व्यक्ति ने फ़ोन कर उससे कहा कि उसके पास आरोपी का अश्लील वीडियो है, जिसे वह सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। उसने वह वीडियो भी भेजा। जिसे देखकर पीड़ित डर गया कि कहीं समाज में उसकी छवि ख़राब ना हो जाए।

इस डर से वह आरोपी की बात मानकर उसकी माँग पूरी करने लगा और कई किस्तों में अब तक १५ लाख रुपया भेज चुका।आख़िरी बार २५ सितंबर को आरोपी ने पीड़ित से फ़ैडरल बैंक के खाते में 8.82 लाख रुपये भेजने के लिए कहा था। पीड़ित ने जब उसकी यह माँग भी पूरी कर दी, तो उसके बाद उसने और रुपये की माँग शुरू कर दी।

बार-बार फ़ोन से परेशान होकर आख़िर पीड़ित ने अपने एक दोस्त को सारी बात बताई, जिसके उन्होंने पुलिस का सहारा लिया और साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई।

इस तरह के कई मामले पहले भी सामने आ चुके है, इसलिए ऐसी घटनाओं से बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखें –

-फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया आईडी को लॉक रखें।

-स्टेप सिक्योरिटी सिस्टम रखें, ताकि साइबर ठग आपकी प्रोफाइल चैक नहीं कर सके।

-अनजान नंबर से वीडियो कॉल व मैसेज का जवाब नहीं दें।

-सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हुए अनजान लोगों से व्यक्तिगत जानकारी साझा ना करें।

– कोई ब्लैकमेल करे तो तुरंत पुलिस को शिकायत करें।

Accherishteyये भी पढ़े: 8 अक्टूबर को नेशनल लोक अदालत में माफ़ करवाएं ट्रैफिक चलान, जान लें पूरी प्रक्रिया

Related Articles

Back to top button