जानकारी के मुताबिक, छात्राओं और शिक्षिकाओं ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि 1 ऑनलाइन स्टॉकर स्कूल की लड़कियों का साइबर तरीके से पीछा कर रहा है।
इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि स्टॉकर उन्हें व्हाट्सएप पर मैसेज भी कर रहा है और अंतर्राष्ट्रीय नंबरों से बार-बार कॉल करके परेशान भी करता है।
खबर के मुताबिक, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, जिसके चलते इस मामले के संबंध में पुलिस ने पीड़ित लड़कियों और टीचरों से पूछताछ कर 33 व्हाट्सएप वर्चुअल नंबर, 5 इंस्टाग्राम प्रोफाइल और नकली कॉलर आईडी ऐप्स का प्रयोग करने वाले कई कॉल की पहचान की गई।
इसके अलावा पुलिस ने सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाने के लिए इस्तेमाल किये गए इंस्टाग्राम, नकली मेल आईडी और व्हाट्सएप के आईपी लॉग की जांच-पड़ताल की। जिसके चलते पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बहरहाल, आरोपी की पहचान 19 वर्षीय महावीर के रूप में हुई है , जो पटना के खाजेकलां का निवासी है। बता दें कि आरोपी महावीर को पुलिस ने उसी के घर से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की आगे की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़े: फ़र्ज़ी सरकारी वेबसाइट बनाकर 3000 से ज़्यादा लोगों को लगाया 70 लाख का चूना