राजधानी दिल्ली के रोहिणी साइबर सेल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर सस्ती दरों पर iPhone देने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकडे गए आरोपियों के कब्जे से पांच मोबाइल फोन, चार एटीएम कार्ड, दो पासबुक और साथ ही एक चेकबुक भी बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुल्तान व विकास के रूप में हुई है। पूर्व वर्ष 28 नवंबर को अंकित नामक पीड़ित शख्स ने एनसीआरपी पोर्टल पर एक ऑनलाइन ठगी होने की शिकायत दर्ज की।
पीड़ित ने बताया कि इंस्टाग्राम (Instagram) पर उसने एक विज्ञापन देखा था। इस विज्ञापन में एप्पल का मोबाइल फोन सस्ती दरों पर मिल रहा था। पीड़ित ने एक एप्पल फोन खरीदने के लिये इंस्टाग्राम आईडी पर एक संदेश भेजा। कुछ वक्त बाद पीड़ित को एक अन्य इंस्टाग्राम आईडी पर एक मोबाइल लिंक मिला और फिर 12 दिसंबर को पीड़ित को एक वीडियो क्लिप मिला।
इस वीडियो में आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही फोन आपके पास आ जाएगा। और फिर इसके बाद उसे पीड़ित को क्यूआर स्केन कोड मिला। जिसपर आरोपियों ने पीड़ित को कुल 299 रुपये भेजने के लिए कहा गया। पीड़ित ने रुपये भेज दिए। 16 दिसंबर को पीड़ित को एक अंजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले शख्स ने पीड़ित को पहले 5200 और फिर 25 हजार रुपये भेजने के लिए कहा। लेकिन रुपये भेजने के बाद पीड़ित को फोन नहीं मिला। स्थानीय साइबर सेल ने इस मामले की जांच शुरू की।
साइबर सेल ने शिकायतकर्ता से संपर्क करके इंस्टाग्राम आईडी, फोन नंबर और साथ ही पैसों की डिटेल लेकर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि गैंग पंजाब के चंडीगढ से ऑपरेट हो रही है। इस मामले में पुलिस की एक टीम को चंडीगढ़ भेजा गया। पुलिस ने इस मामले के आरोपी सुल्तान को चंडीगढ़ के सेक्टर 20, में किराए के मकान से पकड़ लिया। पकडे गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथी हरियाणा के फतेहाबाद निवासी विकास को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़े: 200 से ज्यादा लग्जरी कारें चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पिस्टल व कारतूस बरामद