
दिल्ली में अपराध की घटनाये बहुत तेज़ी से बढ़ रही है। ऐसे में एक खबर सामने आयी है जहां सेंट्रल दिल्ली के नबी करीम इलाके में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां एक किन्नर की उसके ही घर में लाश मिली है। देख जाये तो वो 28 फरवरी से लापता थी और पुलिस को शक है कि 28 फरवरी को ही उसकी हत्या कर दी गई थी और अंदाज़ा ये लगाया जा रहा है कि उसके बाद लाश को बेड में छिपाने के बाद कातिल ने घर को लॉक कर दिया था।
बता दें कि गुरुवार को नबी करीम बस्ती निवासी लीची किन्रर जिसकी उम्र 50 साल बताई जा रही है उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट किन्नर बबिता ने दर्ज कराई थी और साथ ही उसने कहा था कि लीची 28 फरवरी से लापता हो रखी है। ऐसे में काफी खोजबीन करने के बाद भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
वही शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे बबीता द्वारा पुलिस को बताया कि लापता किन्नर के घर में ताला लगा हुआ है लेकिन अंदर घर से बहुत बदबू आ रही है। उसके बाद इस पर नबी करीम थानाध्यक्ष टीम मौके पर पहुंची और ताला तोड़कर कमरे में प्रवेश किया।
हालाँकि, पूरा शक होने पर पुलिस ने बेड खोला तो देखा कि किन्नर लीची का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ था और उसके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं पाया गया। ऐसे में प्राथमिक तौर पर पुलिस मौत का कारण दम घुटना मान रही है। वही सबूत जुटाने के लिए पुलिस द्वारा FSL टीम को मौके पर बुलाया गया था जिस्ले बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया है। साथ ही हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच में भी जुटी हुई है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण