
देश की राजधानी दिल्ली से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। बता दें, दिल्ली के नांगलोई में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है। बताया जा रहा है की वह बच्ची अपने घरवालों के साथ नांगलोई में रहती है। वह अपने घर के नजदीक सरकारी स्कूल में तीसरी कक्षा मै पढ़ती है। शाम के वक्त बच्ची अपनी सहेली के घर उससे मिलने के लिए जा रही थी।
जब वह वहां से वापस आ रही थी तो उसे उसे प्यास लगी। जिसके चलते उसे रास्ते में जूस की दुकान चलाने वाले आरोपित ने दुकान में जबरदस्ती खींच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़ित बच्ची के बयान पर पुलिस ने इस मामले दुष्कर्म और पाक्सो की धारा पर प्राथमिकी कर आरोपित शहजाद को गिरफ्तार किया। पीड़ित आठ साल बच्ची परिवार के साथ नांगलोई की निवासी है।
जानकारी के अनुसार, बच्ची अपनी दोस्त से मिलने गयी थी, जिस के दौरान रास्ते में उसे जूस की दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने बच्ची को अपनी दुकान में जबरन खींच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
गुस्साए लोगों ने किया थाने का घेराव
शोरशराबा सुनकर वहां पर एक व्यक्ति आया। जिसके बाद उसने शोर मचाकर लोगों को वहां पर इकट्ठा कर लिया। फिर इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
पुलिस ने बच्ची के बयान पर मामला दर्ज कर उस व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया। वहीं गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव किया तथा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल