
एक पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में ये बताया कि दोपहर 1 एक बजे वह अपने घर के पास ही किसी काम से बाहर निकली थी। और इसी दौरान एक युवक ने उसे वहाँ पर पकड़ लिया और उसको साथ ले जाने लगा। आप को बता दें विकासपुरी के केशोपुर इलाके में सोमवार की दोपहर एक बदमाश ने 9 साल की बच्ची को अगवा करने की पूरी कोशिश की।
बता दें इस आरोपी ने इस बच्ची को चाकू भी दिखाया था और उसे अपने साथ भी ले जाने लगा था। और इसके बाद इस बच्ची ने काफी शोर भी मचा दिया और उस पर पत्थर से भी हमला कर दिया था। बता दें घायल होने के बाद से आरोपी वहां से तुरंत फरार हो गया। इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इस बच्ची का इलाज भी करवाया और साथ ही उसकी काउंसलिंग भी शुरू कर दी है।
साथ ही पुलिस अधिकारी का ये भी कहना है कि इसकी काउंसलिंग के बाद इस बच्ची के बयान पर इस मामले को दर्ज कर लिया गया है। यह 9 वर्षीय बच्ची अपने परिवार के साथ विकासपुरी के इलाके में में ही रहती है। इस पीड़िता के पिता सब्जी की रेहड़ी लगाते हैं। और पुलिस को दिए बयान में उसने ये बताया कि दोपहर लगभग 1 बजे वह अपने घर के पास ही किसी काम से बाहर निकली थी।
और इसी दौरान एक युवक ने उसे वहाँ पर पकड़ लिया और उसको साथ ले जाने लगा। और इस दौरान उसने काफी शोर भी मचा दिया था और उस आरोपी पर उसने पत्थर से भी हमला कर दिया था। अब पुलिस अधिकारियेां ने ये भी बताया कि बच्ची के इस हमले से उस आरोपी के सिर में भी काफी चोट लगी है। बता दें पुलिस ने वहाँ लगे सभी सीसीटीवी फुटेज की मदद से उस आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
और उस पर पोक्सो के तहत इस मामले को दर्ज कर लिया गया है। और उस आरोपी पे छेड़छाड़ का भी आरोप लगा है। जिस दिन ये घटना हुई उस दिन पीड़िता के घर के आस-पास काफी लोग जमा हुए और वहा पर विकासपुरी की पुलिस भी तैनात रही। आस-पास के लोगो में काफी गुस्सा भी देखने को मिला और इसके साथ ही लोगो ने उसी रात को रोड भी जाम कर दिया था।
और यहां पर पुलिस वाले मीडिया के साथ भी बदसुलूकी करते नज़र आये। फिलहाल पीड़िता अभी हॉस्पिटल में है और उसकी काउंसलिंग भी अभी जारी है। अब देखने वाली बात ये है की इस केस में क्या नया मोड़ आता है। साथ ही आरोपी से भी पूंछताछ भी अभी जारी है। देश की राजधानी में ऐसी घटनाएं अब तो जैसे आम हो गई है यहां रोज कोई न कोई घटनाएं होती ही रहती है।
यह भी पढ़ें: नाबालिग पहलवान के परिवार को कोई धमकी नहीं मिली, नहीं बदला दबाव में बयान