Delhi: क्लस्टर बस ने 5 गाड़ियों को मारी टक्कर, 4 घायल, ऑटो चालक की मौत

हादसे में अल्ताफ नामक कैब चालक, सगीर नामक स्कूटी सवार, होली फैमिली हॉस्पिटल के डॉक्टर कलीमुद्दीन, तहसीन व सज्जाद घायल हो गए।

राजधानी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कालोनी इलाके में बुधवार शाम के वक्त एक नारंगी रंग की क्लस्टर बस बेकाबू हो गई। बस ने 5 वाहनों को एक के बाद एक जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना स्थल पर अफरा-तफरी के दौरान राहगीर मदद के लिए भागे। इस हादसे में एक ऑटो चालक की बुरी तरह कुचलने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई और स्कूटी सवार शख्स की एक टांग कटकर अलग हो गई।

सभी घायलों को नजदीकी फोर्टिस व होली फैमिली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घायलों में दो शख्स की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी है। पुलिस ने मृतक ऑटो चालक का शव अपने कब्जे में लेकर एम्स मोर्चरी में भेज दिया है। मृतक ऑटो चालक की पहचान शान मोहम्मद के रूप में हुई है। मृतक के परिवार में पत्नी और दो वर्ष की एक बेटी है। मृतक मूल रूप से यूपी के फर्रुखाबाद के रहने वाले थे। शान मोहम्मद राजधानी दिल्ली के गढ़ी गांव में रहते थे व ऑटो चलाते थे।

मामले में दक्षिण-पूव जिला पुलिस उपायुक्त राजेश देव के अनुसार हादसा बुधवार शाम लगभग 4.45 बजे मसीगढ़ लाल बत्ती पर हुआ। रूट संख्या-534 की क्लस्टर बस महरौली से आनंद विहार की तरफ जा रही थी। इस दौरान मोदी मिल फ्लाईओवर से नीचे उतरते वक्त बस को बाईं तरफ मुड़ना था। लेकिन बस बाईं तरफ न मुडकर लाल बत्ती पर खड़े वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी।

बस की चपेट में आने से दो स्कूटी, एक ऑटो, एक वैगनआर कैब और एक कार आ गए। इस हादसे में अल्ताफ नामक कैब चालक, सगीर नामक स्कूटी सवार, होली फैमिली हॉस्पिटल के डॉक्टर कलीमुद्दीन, तहसीन, और सज्जाद-उल-इस्लाम नामक शख्स घायल हो गए। टक्कर इतनी ज्यादा तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

इस हादसे में ऑटो चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मामले में पुलिस उपायुक्त के अनुसार सगीर नामक स्कूटी सवार शख्स की एक टांग कटकर अलग गई। वह अपने परिवार के साथ दिल्ली के जैतपुर खड्डा कॉलोनी में रहता है। सगीर अपनी स्कूटी पर कपडे बेचता है। वहीं आरोपी बस ड्राइवर की पहचान 35 साल के नीरज कुमार के तौर पर हुई है, फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरे सत्येंद्र जैन, DDU हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

Exit mobile version