दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले से ही चर्चाओं में रहे हैं जहां उन्हें बहुत बारी धमकियों के साथ मारा भी गया है। लेकिन ऐसी ही एक खबर सामने आयी है जिसमे अरविंद केजरीवाल को गोली मारने की धमकी मिलने पर पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
इस धमकी के बाद पुलिस ने आनन-फानन जांच शुरू कर दी और जांच में पता चला है कि आरोपी दिल्ली के मुंडका इलाके का रहने वाला है। ये धमकी आरोपी द्वारा दिल्ली के CM को फोन पर धमकी दी गयी थी, जिसके चलते आरोपी को जल्दी से ट्रेस किया जा सका।
बता दें कि जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी मानसिक रूप से थोड़ा बीमार है और उसका इलाज चल रहा है। वही दूसरी तरह पुलिस उससे पूछताछ करने का प्रयास कर रही है कि उसने धमकी आखिर क्यों दी।
रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी दिल्ली गेट स्थित एक आई सेंटर में नर्सिंग अर्दली में काम करता है और उसका इलाज मानसिक रोग विशेषज्ञ के पास चल रहा है। साथ ही पुलिस आरोपी से पूछताछ की कोशिश तो कर रही है लेकिन अब कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई पाई है।
ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate