
राजधानी दिल्ली में अपराध लगातार बढ़ रहा है, वहीं महिलाओं पर होने वाले अत्याचार भी किसी से छिपे नही है. हर रोज़ देश में न जाने कितनी महिलाएं प्रताड़ना का शिकार होती हैं.
बता दें एक बार फिर से देश की राजधानी दिल्ली से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, दरअसल सब्ज़ी मंडी थानाक्षेत्र के खरिया मोहल्ले के रैन बसेरे में NGO कर्मचारी व वहां रहने वाली एक अन्य मानसिक रोग से ग्रस्त कर्मचारी के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है.
इस वारदात को अंजाम देने से पहले और बाद में आरोपित, पीड़ित एनजीओ कर्मी के साथ अक्सर रात में रैन बसेरे में छेड़खानी व दुष्कर्म करने की कोशिश करते रहे.
इन हरकतों से तंग आकर बार-बार युवती एनजीओ की डायरेक्टर परमजीत कौर से मामले की शिकायत करती रही. लेकिन हर बार वह उसी को झूठे मुकदमा में फंसाने व जान से मरवा डालने की धमकी देती रही.
फिलहाल, पुलिस के द्वारा मामलें की छानबीन चल रही है और अब देखना होगा कि इस मामलें में किन लोगों की गिरफ्तारी की जाती है.
ये भी पढ़े: द्वारका में झगड़े के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या