राजधानी दिल्ली के रंजीत नगर इलाके में 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आपको बता दें, मासूम अपने माता-पिता के साथ शादी समारोह में गयी थी.
दरअसल, शादी में मौजूद एक शख्स ने बच्ची को किताब-कॉपी के लालच से भवन के एक सुनसान कमरे में ले गया और वही मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, बच्ची को वहाँ न पाकर परिवार वाले उसे तलाश करने लगे. तलाश के दौरान बच्ची कमरे में खून से लथपथ मिली. तुरंत ही मासूम को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. जहाँ उसका इलाज़ करवाया गया.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी नरेश कुमार (28) पहचान कि. ग़ौरतलब है कि, मेडिकल जाँच में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म का पता लगा. बहरहाल आरोपी कि पहचान कर उसे दबोच लिया गया.
आरोपी से पूछताछ में पुलिस यह आशंका जता रही है कि वारदात के वक्त आरोपी नशे की हालत में था. पुलिस ने पॉक्सो, दुष्कर्म और अन्य धाराओं में इस मामले को दर्ज किया है.
ये भी पढ़े: शारीरिक संबंध बनाने के लिए मना किया तो, गला घोंटकर कर दी हत्या