दिल्ली के लक्ष्मी नगर में एक पति ने अपनी ही पत्नी और दो बच्चों पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद उसने खुद को भी घायल कर आत्महत्या का प्रयास किया। आपको बता दें कि मोके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Delhi | At around 9:15pm yesterday PCR calls were received at PS Laxmi Nagar regarding quarrel and stabbing in West Guru Angad Nagar. Police reached the spot and found one Neeraj & his wife Jyoti were in seriously injured condition: Delhi Police pic.twitter.com/9U2376SALJ
— ANI (@ANI) September 7, 2022
जानकारी के अनुसार इस हमले के दौरान एक बच्चे को भी चोट आई है जिसका हॉस्पिटल में इलाज कराया जा रहा है फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जाँच में जुट गई है इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि नीरज और ज्योति के बिच अक्सर झगड़ा होता रहता था और कल भी झगडे के दौरान नीरज और ज्योति ने अपने बच्चों के साथ मारपीट की थी।
ये भी पढ़े: 80 नहीं 120 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी दिल्ली मट्रो