
Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के नेब सराय में रहने वाले एक पिता ने अपने मासूम बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
मासूम का कसूर बस इतना ही था की वह पड़ने की बाजए मोबाइल फ़ोन पर गेम खेल रहा था। पुलिस ने बातया कि नेब सराय थाने को साकेत के हॉस्पिटल से सुचना मिली की नारायणा अपार्टमेंट के निवासी को इलाज के लिए लाया गया है जहा उसे मृत घोषित कर दिया गया हैं।
जाँच के दौरान पता चला की बच्चे को बेहोशी की हालत में रात को 10 बजे के करीब हॉस्पिटल में लाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे के गले के पास दोनों हाथों के निशान थे और जब उसके माता पिता से इन निशानों के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बतया कि चाइल्ड हेल्पलाइन पर फ़ोन करके एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उत्कर्ष के पिता ने उसे बुरी तरह पिटा और वह हॉस्पिटल ले जाने के दौरान मर गया।
पुलिस ने पड़ोसिओं से पूछताछ की उन्होंने बतया कि उत्कर्ष के पिता उसे पीटा करते थे। आपको बता दें कि अभी बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए एम्स के मुर्दाघर में रखा गया है।
पुलिस के मुताबिक अपराध स्थल का निरीक्षण करने के बाद आरोपी के विरुद्ध धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया हैं।