
देश की राजधानी दिल्ली के मधु विहार इलाके में कल तड़के एक 17 वर्षीय युवती की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। लड़की के घरवालों ने उसके नाबालिग दोस्त पर ही बेटी को धक्का देने का इल्जाम लगाया है। वहीं जांच के दौरान पुलिस इस मामले को आत्महत्या का रूप दे रही है।
पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एलबीएस मोर्चरी में भेज दिया है। क्राइम टीम के साथ एफएसएल की टीम ने भी मौके से गवाह जुटाए हैं। पुलिस नजदीक में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच में जुटी हुई है।
17 वर्षीय युवती अपने घरवालों के साथ मधु विहार की गली नंबर-28 में रहती थी। उसके घर में पिता के अलावा एक बड़ा भाई भी है। किशोरी ने इसी साल 11वीं कक्षा की परीक्षा दी थी। और 15 मार्च को एकदम उसकी मां की मौत हो गई । साथ ही यह भी बताया गया की किशोरी की जगतपुरी, राधे श्याम पार्क के पास एक 17 वर्षीय लड़के के साथ दोस्ती थी। और 16 मार्च दोनों बिना बताए घूमने के लिए देहरादून चले गए। लड़की के परिवार ने पुलिस को इस बात की खबर दी।
उसके अगले ही दिन पुलिस और परिवार ने मिलकर लड़का-लड़की को देहरादून से पकड़ लिया। जिस बीच रविवार सुबह 5.00 बजे यह घटना हुई । लड़का चुपचाप अकेला किशोरी के घर पर उससे मिलने के लिए पहुंचा। दोनों को छत पर एक साथ थे और पिता ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसी दौरान लड़की ने डर कर छत से छलांग लगा दी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के बवाना में गर्भवती बहू को ससुराल वालों ने जिंदा जलाया, DCW ने पुलिस को भेजा नोटिस