
देश में दुष्कर्म का एक और मामला सामने आया है। दिल्ली की युवती को झांसा देकर बंधक बनाया गया और फिर हरियाणा के सोनीपत में लेजाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की युवती को जी टी कर्नाल रोड के एक ढाबे पर बंधक बनाया गया और करीब एक महीने तक उसके साथ वहां कई बार दुष्कर्म किया गया। युवक के खिलाफ युवती ने डाबरी थाने में ज़ीरो एफआईआर दर्ज कराई और फिर वहां से रिपोर्ट मुरथल थाने को भेज दी गई। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर केस की जांच- पड़ताल शुरू कर दी है।
पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ टाइम पहले वो एक युवक देवेंद्र सिंह उर्फ़ देवेंद्र राजपूत से मिली thi जो द्वारका का रहने वाला है. पीड़ित का आरोप है कि युवक ने उसको दोस्ती का झांसा देकर बंधक बना लिया। देवेंद्र राजपूत ने 2019 में 1 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर के बीच पीड़ित का कई बार बलात्कार किया, इतना ही नहीं इसके बाद युवती को लगातार ब्लैकमेल करता रहा।
जांच अधिकारी SI सीमा सिंह का कहना है कि पीड़ित को थाने बुलाया गया है, शनिवार को उसका बयान दर्ज कराया जाएगा और इसी के साथी ही घटनास्थल की जांच भी की जाएगी। युवती के कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद उसकी कॉउंसलिंग भी करवाई जाएगी।
ये भी पढ़े: दिल्ली: नशीले पदार्थों की स्मगलिंग करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश