
देश की राजधानी दिल्ली में हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है। इन दोनों के खिलाफ जुवेनाइल एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 जुलाई को वारदात के बाद यह दोनों आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस को संजय गांधी हॉस्पिटल से एक लड़के को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए जाने की सूचना मिली थी। जिसके ऊपर चाकू से बुरी तरह हमला किया गया है, पीड़ित के शरीर पर 6 जगह ज़ख़्म मिले हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम को छानबीन में पता चला कि वारदात मंगोलपुरी के वाई ब्लॉक पार्क में हुई है। जहां पर गुल्ली डंडा खेलने के दौरान लड़कों में झगड़ा हो गया। फिर एक लड़के ने अपने दूसरे साथियों को बुलाया और उनके साथ मिलकर पीड़ित पर हमला कर दिया, और फिर मौका- ऐ- वारदात से फरार हो गए। डीसीपी परविंदर सिंह के अनुसार छानबीन के बाद एसीपी वीरेंद्र कादयान की देखरेख में एसएचओ मुकेश कुमार की टीम ने कई जगह तलाशी शुरू कर दी है। इसी के साथ कई जगह पुलिस ने छापे भी मारे है।
पुलिस ने आखिरकार इन दोनों को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक़ दोनों युवक जब छुपकर पैसे लेने अपने घर पहुंचे थे, उस वक्त पुलिस ने इन्हे गिरफ्तार किया । पूछताछ के दौरान आरोपी लड़कों ने पुलिस को बताया कि वो दोनों पढ़ाई कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, गुल्ली डंडा के दौरान झगड़े में उन्होंने गुस्से में आकर किचन वाले चाकू से वारदात को अंजाम दिया था।
ये भी पढ़े:- दिल्ली पुलिस ने अपहरण के मामले में 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार