देश की राजधानी दिल्ली के दयालपुर इलाके में कल दोपहर बोर्ड परीक्षा के बाद छात्रों के दो समूह में झगड़ा हो गया। जिसके बाद एक समूह ने दूसरे पर चाकू से वार किया। हमले में पांच छात्र जख्मी हो गए। बता दें, 12वीं कक्षा के छात्रों को चाकू से हमला करने पर जीटीबी अस्पताल ले भर्ती करवाया गया। जहां पर दो छात्रों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। ।
साथ ही दयालपुर थाना पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर आरोपी लड़कों की जानच शुरू कर दी। फिलहाल झगड़े की वजह का खुलासा नहीं किया गया। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम कुछ लड़कों की पहचान हुई है। हमले के वक्त सभी बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में थे।
पुलिस के अनुसार, सोमवार को 12वीं कक्षा का एग्जाम था। किसी बात को लेकर दोनों स्कूलों के छात्र में बहस हुई। आरोप है कि हमले में खजूरी खास विद्यालय के छात्रों ने करावल नगर स्कूल के 5 छात्र रोहित, विनय, जीतू, केशव तथा हिमांशु उर्फ लक्की को चाकू मार डाला।
इसके बाद घायलों को नजदीकी जीटीबी अस्पताल में ले जाया गया। सभी के कंधे, पेट और सीने में चाकू से वार किए गए थे। अस्पताल में दो लड़कों की हालत काफी ज्यादा नाजुक है। हमले की जानकारी मिलते ही घरवाले अस्पताल पहुंचे। घरवालों ने एक खास समुदाय के लड़काें पर हमले का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल