
एक अपराध की घटना सामने आयी है जहां दिल्ली के द्वारका जिले के मटियाला इलाके में एक बीजेपी किसान मोर्चा (BJP Kisan Morcha) के नेता सुरेंद्र मटियाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ऐसे में पुलिस के सूत्रों के चलते सुरेंद्र मटियाला को बदमाशों द्वारा 6 गोली मारी उनकी हत्या की गयी है और जब उन्हें अस्पताल में जब ले जाया गया, तो उनकी वहा मौत हो गयी।
बता दें की सुरेंद्र मटियाला अपने ऑफिस में ही बैठे थे और शाम के करीब 7:30 बजे हमलावरों ने उनके दफ्तर में घुस कर उन पर गोलियां बरसा दीं, जिससे उनकी मौत हो गई। वही मटियाला रोड पर एक अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा सुरेंद्र मटियाला पर कई राउंड फायरिंग की गयी थी।
साथ ही इस वारदात को बिंदापुर थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया है। साथ ही बात करे तो सुरेंद्र मटियाला नजफगढ़ जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष थे और निगम पार्षद का चुनाव भी पहले लड़ चुके थे। लेकिन इस हादसे के बाद अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस की कई टीम जांच में लगी
रिपोर्ट्स द्वारा बताया जा रहा है की सुरेंद्र मटियाला को उस समय गोली मारी गई, जब वे ऑफिस में मुआजूद थे। साथ ही पुलिस की कई टीम लगा दी गई है और सुरेंद्र की किस वजह से हत्या की गई उस मामले की जांच भी पुलिस द्वारा शुरू हो चुकी हैं।
हालाँकि, पुलिस सभी एंगल से इस त्या की जांच कर रही है और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया है। वहीं दूसरी तरफ इस हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है और साथ ही सुरेंद्र मटियाला के ऑफिस के बाहर भीड़ जुट चुकी है। पुलिस ने साथ ही घटनास्थल को भी सील कर दिया है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण