शादीशुदा होकर भी लिव-इन में रहकर कर दी पार्टनर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

एक महिला लिव-इन पार्टनर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां हत्या करने के आरोप में एक शादीशुदा प्रेमी मनप्रीत को अरेस्ट कर लिया है

दिल्ली में श्रद्धा के केस ने लोगों को अचंबा और आक्रोश में कर दिया है, लेकिन इसी को देखते हुए एक बार फिर एक महिला लिव-इन पार्टनर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पश्चिम दिल्ली पुलिस ने प्रेमिका की हत्या करने के आरोप में एक शादीशुदा प्रेमी मनप्रीत को अरेस्ट कर लिया है जो की आरोपी पहले से ही विवाहित है और उसके बच्चे भी हैं।

बता दें कि दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारी ने बताया कि आरोपी पुराना अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से ही 6 मामले दर्ज हैं। ऐसे में एक दिसंबर को तिलक नगर में अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति मनप्रीत को गिरफ्तार किया गया है और इस जांच से पता चला कि वह शादीशुदा है और अपने परिवार के साथ पश्चिम विहार में रहता है। लेकिन इसकी दोस्ती महिला के साथ पिछले 5-6 साल से थी और अक्सर उससे मिलने जाता था और उनमे झगड़ा बहुत बारी हुआ है।

रिपोर्ट्स से सामने आया है कि महिला लिव-इन पार्टनर के चेहरे और गर्दन पर किसी नुकीली चीज से चोट के निशान मरे गए थे क्योकि अपराध स्थल पर एक धारदार हथियार मिला है। साथ ही मृतका और उसकी बेटी पिछले कुछ सालों से यहां किराए पर रह रहे थे और आरोपी पुराना अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से ही 6 मामले दर्ज हैं।

ये भी पढ़े: अब दिल्ली में बड़ा सकेंगे मकान की एक और मंजिल, MCD ने दी मंजू

Exit mobile version