रोकने के बावजूद भी नहीं रुका और भाजपा की गाडी ने सड़क पर बैठे शख्स को कार से रौंदा
सड़क पर बैठे एक शख्स को कार द्वारा बुरी तरह रौंद दिया गया। साथ ही कार सवार द्वारा उसे कुछ दूर तक घसीटा भी गया जिससे उसकी सीधा मौत हो गई

हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले से एक रोंगटे खड़े करने वाली खबर सामने आई है जहां सड़क पर बैठे एक शख्स को कार द्वारा बुरी तरह रौंद दिया गया। साथ ही कार सवार द्वारा उसे कुछ दूर तक घसीटा भी गया जिससे उसकी सीधा मौत हो गई। वही घटना स्थल पर पहुंचे बर्थ-डे मना रहे कुछ कार सवार युवकों ने इस मामले का वीडियो बना लिया और उसके बाद अब पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
वायरल हो रही इस वीडियो में साफ़ दिख रहा ही कि सड़क पर बैठे हुए शख्स को भाजपा का झंडा लगी कार से रौंदने गया है और जानकारी के अनुसार कार चालक द्वारा शख्स को टक्कर मारने के बाद गाड़ी के नीचे घसीटा भी गया है और उस घटना में शख्स की उसी दौरान मौत हो गई।।
इन सब के बाद अब पुलिस द्वारा आरोपी कार ड्राइवर सौरभ शर्मा को हिरासत में ले लिया है और आरोपी चालक बुलंदशहर जिले के शिकारपुर के भाजपा के एक विधायक जिनका नाम अनिल शर्मा है उनका रिश्तेदार बताया जा रहा है। वही आरोपी सौरभ महागुनपुरम का निवासी है और मंगलवार को ही देर रात रात साढ़े 12 बजे कविनगर थाना इलाके में RDC राजनगर के पुल के पास यह हादसा होता देखा गया है।
हालाँकि, इस वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि एक शख्स सड़क के बीच में बस बैठा हुआ है और साथ ही ऐसा भी प्रतीत होता है कि वो मजदूर या फिर मंदबुद्धि है और तभी उसके पीछे की ओर से एक कार रफ़्तार में आती है और देखते ही देखते कार उस शख्स को रौंद देई है। जैसे ही टक्कर लगती है तो सड़क पर बैठा शख्स कार के नीचे आ जाता है और हादसे के बाद कार चालक रुकता नहीं है बल्कि वह नीचे फंसे शख्स को घसीटते हुए ले जाता है।
हालाँकि, घटनास्थल से महज 20 मीटर दूर ही कुछ युवकों द्वारा जन्मदिन पार्टी कर रहे थे और इस दौरान वो फेसबुक लाइव हो रखे थे। ऐसे में जब कार ने शख्स को रौंदा तो इन्ही युवकों द्वारा एकदम से रोकने के लिए शोर भी मचाया और उसके साथ ही आरोपी की गाड़ी रुकवाई भी लेकिन तब तक कार के नीचे फंसा शख्स दम तोड़ चुका था। लकिन अब आरोपी चालक और वाहन को कब्जे में ले लिया गया है और इसके चलते उसकी कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम