देश की राजधानी पूर्वी दिल्ली के विकास मार्ग पर प्रीत विहार में एक स्माइल एंड स्पा सेंटर को कल दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में सील कर दिया। कार्रवाई के चलते सेंटर के अंदर से पांच महिलाएं मिली। यहां स्पा सेंटर की आड़ में गलत काम चल रहे थे। कुछ ही महीने पहले पुलिस छापेमारी कर काफी विदेशी महिलाओं को गलत काम करते हुए पकड़ा था। आनंद विहार और प्रीत विहार थाने में स्पा सेंटर के मालिक आशीष चौपड़ा के खिलाफ पहले से ही तीन FIR हो रखी है।
स्पा में होता था देह व्यापार:
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आशीष चौपड़ा ने स्पा सेंटर चलाने का लाइसेंस लिया हुआ था, वह स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार करवा रहा था। उसकी कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत है, पुलिसकर्मी जब भी उसके पास कार्रवाई के लिए जाते तो वह अपने आकाओं के पास चला जाता। जिसके बाद हमेशा कार्रवाई रोकनी पड़ती थी। किसी प्रकार पुलिस ने कुछ महीने पहले भी स्पा सेंटर पर छापेमारी कर महिलाओं को पकड़ा था।
स्पा सेंटर का मालिक हमेशा जमानत लेकर फिर से व्यापार शुरू करवा देता था। लेकिन प्रीत विहार पुलिस ने निगम को स्पा सेंटर में चल रहे गैरकानूनी गतिविधियों के बारे में लिखकर भेजा, जिसपर निगम ने संज्ञान लिया। स्वास्थ्य इंस्पेक्टर कपिल मावी और उप स्वास्थ्य अधिकारी डा. सौरभ मिश्रा ने थानाध्यक्ष हीरालाल के साथ मिल स्पा को सील करवाया।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के Old Age Home में लगी भीषण आग, 2 बुजुर्ग महिलाओं की मौत