शराब के नशे में व्यक्ति का पत्नी से हुआ विवाद, फिर खुद को जलाया जिंदा

पुलिस का कहना है कि फतेहपुर बेरी थाना पुलिस के पास शुक्रवार रात के समय एक कॉल पहुंची कि हरस्वरूप कॉलोनी में एफ ब्लॉक स्थित एक घर के...

राजधानी दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में एक शख्स ने शराब पीने को लेकर अपनी पत्नी से विवाद होने के बाद खुद को ही अपने घर में आग लगा ली। इस मामले में शख्स के आठ माह के बेटे सहित घर के कुल पांच सदस्य घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने बताया कि दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना पुलिस के बाद शुक्रवार रात के समय एक कॉल पहुंची कि

दिल्ली के हरस्वरूप कॉलोनी में एफ ब्लॉक स्थित एक मकान में आग लग गई है और अंदर कोई नहीं फंसा है। फिर इसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और फिर घटनस्थल पर पाया कि पांच लोग जिनकी पहचान- 35 वर्ष के अभिनय गुप्ता, 30 साल की नेहा गुप्ता, प्रशिला गुप्ता (65), मास्टर रिहान (6) और 8 महीने का शिवांश , ये सब घायल हो गए हैं। इस मामले में पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को तत्काल दिल्ली के एम्स और सफदरजंग हॉस्पिटल ले जाया गया।

पड़ोस में पूछताछ करने के दौरान पता चला कि अभिनय गुप्ता का अपने ही परिजनों से झगड़ा हो गया था। इसके बाद अभिनय ने खुद पर केरोसिन तेल छिड़क कर खुद को आग लगा ली थी। और बाहर से बंद उसी कमरे में घर के और सदस्य भी थे। घर में लगी आग बुझाने के चक्कर में परिजन झुलस गए। इस मामले में पुलिस ने आगे बताया कि अभिनय और उसकी मां को दिल्ली एम्स के बर्न वार्ड में जबकि शेष तीन घायलों को सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

अभिनय गुप्ता लगभग 50 प्रतिशत जल गया है और उसकी मां 20 प्रतिशत तक जल गई हैं और उन्हें सांस लेने में भी काफी परेशानी हो रही है, जिस वजह से उनका बयान नहीं लिया जा सका। अभिनय की पत्नी और साथ ही दो बच्चों के हाथ और पैरों में हल्की चोटें हैं।

ये भी पढ़े: 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म कर हैवान ने ली जान, आरोपी गिरफ्तार

Exit mobile version