
देश की राजधानी दिल्ली से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि शास्त्री पार्क में रोड रेज के एक घटना में DTC के बस कंडक्टर पर हमला करने के मामले में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की शिनाख्त 27 साल का मंजीत, 21 साल के विशाल कुमार और 20 साल के आलम सभी डी-ब्लॉक गली नंबर 16 भजनपुरा का निवासी हैं।
पुलिस ने बताया, ’20 मई को 12:35 बजे कथित तौर पर गलत ओर से आ रही एक कार में बैठे तीन लोगों ने डीटीसी बस से टक्कर मारी। इस हादसे में बस का साइड मिरर थोड़ा दिया, जब कंडक्टर ने इस बात का विरोध किया तो तीन लोगों ने कंडक्टर को नीचे की तरफ खींचा और कटर और ब्लेड से उस पर हमला करना शुरू किया। कंडक्टर को गर्दन और पेट पर चोट लगी।’
यह भी पढ़ें: दिल्ली के Old Age Home में लगी भीषण आग, 2 बुजुर्ग महिलाओं की मौ