
राजधानी दिल्ली में बस और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली है. डीटीसी की एक बस से रविवार को ऑटो को टक्कर लग गयी, जिसके चलते 49 वर्षीय के ऑटो चालक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार दिल्ली परिवहन निगम के बस चालक को मिर्गी का दौरा आया था, जिसकी वजह से वह बस पर संचालन नहीं कर पाया और यह ऑटोरिक्शा में जा घुसा।
डीसीपी ने बताया कि राजेश (37) बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। ऑटो रिक्शा चालक की पहचान गौतमपुरी रहने वाले मामचंद के रूप में हुई। और इतना ही नहीं बस ड्राइवर गलत साइड में बस ला रहा था.
पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने कहा कि उन्हें सेंट स्टीफेंस अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. बता दें, पुलिस ने पाया कि बस बाराफ खाना चौक की ओर से गलत कैरिजवे पर चल रही थी और तीस हजारी कोर्ट के पास द्वार के पास एक ऑटो-रिक्शा से टकरा गई.
पुलिस ने कहा कि एक यात्री की पहचान मोती नगर का रहने वाला शुभम के रूप में हुई है, जिसे थोड़ी बहुत चोट आई हैं. उस यात्री के बयान पर भी यह मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: भारत में इन 4 धांसू कारों के आने वाले हैं सीएनजी मॉडल, इस साल होंगी लॉन्च