अपराधदिल्ली

रोड रेज के चलते आंख में डाली मिर्च और बीच सड़क हथौड़े और रॉड से पीटा

बताया गया की यहां बलराज चौधरी नाम के एक शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह बलराज संगम विहार के रहने वाले ही हैं।

राजधानी दिल्ली में अपराधों की घटना बहुत तेज़ी से बढ़ रही है जहां बात करे तो एक बार फिर रोड रेज से दहल उठी है जहां दिल्ली में एक शख्स द्वारा कार में टक्कर मारने का विरोध किया तो कार चालक की ही सेंधा आंखों में मिर्च डाल कर उसे हथौड़े से जमकर पीटा गया। ऐसे में अब पीड़ित कार चालक अस्पताल में अभी भर्ती है और पुलिस द्वारा इस पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

साथ ही बताया जा रहा है कि गुरुवार की ही सुबह करीब 12 बजकर 37 मिनट पर ही तिगड़ी पुलिस स्टेशन को फोन कर इस बारे में बताया गया कि यहां एक लड़के को सीधा गोली मार दी गई है, जिसे बत्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इसके बाद पुलिस कर्मचारी बत्रा अस्पताल सीधा पहुंचे।

साथ ही बताया गया की यहां बलराज चौधरी नाम के एक शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह बलराज संगम विहार के रहने वाले ही हैं। बलराम के माथे और बांह पर बुरी तरह चोट के निशान थे और बलराज ने पुलिस को अपने बयान में पूरी तरीके से बताया कि वो छतरपुर में अपने कार्यालय से लौट रहे थे और तभी उन्होंने मालवीय नगर में डिनर किया था।

जिसके बाद उन्होंने अपने एक मित्र जुगल किशोर से उनके घर के ही पास मुलाकात की थी और घर जाने के दौरान एक बाइक द्वारा उनकी कार को पीछे से धक्का मारा। इसी के बाद वो अपनी कार से बाहर निकले और उन्होंने बाइक चालक से पूछा कि उसने उनकी कार में धक्का क्यों मारा है? इसके ही बाद एकदम से बाइक चालक द्वारा मिर्च पाउडर उनकी आंखों में फेंक दिया और इसी दौरान दूसरी तरफ से कुछ लोग भी स्कॉर्पियो कार से आए और इन लोगों द्वारा उन्हें लोहे की रॉड और हथौड़े से पीटा और फिर फरार हो गये।

हालाँकि, पुलिस द्वारा बताया गया कि क्राइम टीम को फोन कर वहां बुलाया गया है और अब क्राइम टीम ने मौका-ए-वारदात का जायजा लिया है। साथ ही पास में लगे CCTV फुटेज की भी जांच की गई है और सामने आया की फायरिंग की घटना नहीं हुई है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Back to top button