दिल्ली में आये दिन अपराध की घटनाये सामने आ रही है जिसमे पति पत्नी के बीच बहुत से हादसे देखने को मिल रहे है। ऐसा ही एक मामला शाहदरा जिला के कृष्णा नगर स्थित पुराना सीलमपुर इलाके से सामने आया है जहां एक युवक ने चरित्र पर शक करते हुए पत्नी पर कैंची से हमला कर दिया जिसमे महिला के पेट, माथे, छाती और हाथ पर गंभीर चोट आयी है।
बता दें कि वारदात के बाद आरोपी मौके से तुरंत फरार हो गया। साथ ही गंभीर हालत में पीड़िता सलमा (बदला हुआ नाम) जिसकी उम्र 20 साल बताई जा रही है उसको वहा के नजदीकी स्वामी दयानंद अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज अभी जारी है। ऐसे में पुलिस ने पीड़िता का बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया है और अब महिला के पति वसीम पुलिस द्वारा तलाश जारी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मूलरूप से ये हरदोई, यूपी की रहने वाली है और ये अपने पति वसीम के साथ गली नंबर-4, पुराना सीलमपुर इलाके में रहती है और इसका पति सीलमपुर में ही काम करता है। वही आरोप है कि शादी के बाद से ही वसीम अपनी पत्नी के चरित्र पर बहुत शक करता था। जिसको लेकर वह पत्नी के साथ मारपीट भी करता दीखता था। साथ ही आरोप है कि मंगलवार सुबह करीब 6.30 बजे आरोपी ने सलमा को पीटना शुरू कर दिया था और इसी दौरान आरोपी ने पास में रखी कैंची से सलमा पर हमला करना शरू कर दिया।
हालाँकि, हमला करने के बाद जब सलमा जमीन पर गिर गई तो आरोपी वहा से फरार हो गया। साथ ही पीड़िता ने किसी तरह अपने परिजनों को इस मामले की सारी सूचना दी और उन्होंने बाद में पुलिस को इसकी खबर दी गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल भी पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण