शक के चलते महिला के पति ने डंडे से युवक का फोड़ा सिर, आरोपी फरार
घायल युवक की पहचान रजनीश कुमार जिसकी उम्र 30 साल के रूप में हुई है। वह चिल्ला गांव में एक मकान में बतौर किराएदार ही रहता है

दिल्ली के मयूर विहार इलाके से एक खबर सामने आयी है जहां छत पर एक पड़ोसन से बात करना एक युवक को भारी पड़ गया जहां छत पर पहुंचे पड़ोसन के पति द्वारा युवक पर सीधा डंडे से हमला कर दिया। ऐसे में अब हमले में युवक का सिर फट गया है और घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार भी हो गया।
बता दें की पड़ोसन घायल युवक को पास के अस्पताल में लेकर गए है जहां से उसे GTB अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। साथ ही अब पीड़ित के बयान पर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
वही घायल युवक की पहचान रजनीश कुमार जिसकी उम्र 30 साल के रूप में हुई है। वह चिल्ला गांव में एक मकान में बतौर किराएदार ही रहता है और पुलिस को दिए गए बयान में रजनीश द्वारा ये सब बताया गया कि 13 सितंबर की रात 10.30 बजे वह अपने मकान की छत पर ही दोस्त से फोन पर बात कर रहा था। तभी इसी दौरान पड़ोस के मकान में रहने वाली महिला अपनी छत पर आ गई और फोन पर बात करने के बाद वह महिला से बातचीत करने लगा।
वही कुछ देर बाद ही महिला का सीधा पति छत पर आ गया और दोनों को बातचीत करते देख वह उनपर सीधा गलत शक करने लगा और देर रात में दोनों की छत पर होने की बात पूछने लगा। साथ ही इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और इसी दौरान आरोपी द्वारा सीधा डंडा उठाकर रजनीश पर हमला कर दिया और ताबड़तोड़ हमले में एक डंडा पीड़ित के सिर पर लगा और उसका सिर सीधा फट गया।
हालाँकि, रजनीश को लहूलुहान देखकर ही आरोपी वहां से तुरंत फरार हो गया और महिला घायल रजनीश को लेकर लाल बहादुर अस्पताल पहुंची। जहां उसकी हालत देखकर डॉक्टरों द्वारा उसे GTB अस्पताल में रेफर कर दिया। वही अस्पताल से मिली जानकारी के बाद वहां पहुंची पुलिस द्वारा रजनीश का बयान दर्ज किया गया और फिर पुलिस ने उसके बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही अब पुलिस हमलावर की तलाश में उसके ठिकाने पर दबिश दे रही है।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम