आज के समय में बहुत सी एक्सीडेंट की घटनाये सामने आ रही है। ऐसे में एक और घटना गुरुग्राम फरीदाबाद से सामने आयी है जहां रोड पर एक डंपर की टक्कर से ऑल्टो कार के परखच्चे उड़ गए है। वही कार में 6 युवक सवार थे और सभी पलवल के रहने वाले थे।
बता दें कि वो सरे गुरुवार देर रात गुरुग्राम से फरीदाबाद आ रहे थे। ऐसे में मांगर चौकी के पास डंपर और कार की भिड़ंत हुई और सभी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके चलते पुलिस ने शव कब्जे में लेकर बीके अस्पताल भिजवा दिए हैं।
अभी कि शुरुआती जानकारी के अनुसार हादसे में मरने वाले सभी युवकों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच बताई गयी है और सभी युवक पलवल के रहने वाले हैं जिनमे से मृतकों की पहचान पुतिन, जतिन, आकाश, संदीप, बलजीत व विशाल के रूप में की गयी है।
हालाँकि, युवक HR30G6661 नंबर की ऑल्टो कार में सवार थे और राजस्थान नंबर के डंपर ने युवकों की कार को बहुत ज़ोर से टक्कर मार दी। ऐसे में पुलिस ने कार व डंपर को कब्जे में ले लिया है जिसमे से चालक मौका पाकर फरार हो गया। साथ ही मृतकों के परिजनों को ना दे दी गयी है और दोपहर में शवों का पोस्टमार्टम कराया जाने वाला है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण