अपराधदिल्ली

ई-रिक्शा चालक को मना करना पड़ा भारी, चाकू मारकर उतारा मौत के घाट

दिल्ली के नांगलोई इलाके में बुधवार की रात गंतव्य तक जाने से मना करने पर एक ई-रिक्शा चालक को चाकुओ से गोदकर उसको हत्या कर दी गई है....

बता दें देश की राजधानी में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा यहाँ रोज कोई न कोई अपराध हमारे सामने आ ही जाता है अब ऐसा ही एक मामल दिल्ली के नांगलोई इलाके से आया है यहाँ बुधवार की रात गंतव्य तक जाने से मना करने पर एक ई-रिक्शा चालक को चाकूऔ से गोदकर उसको हत्या कर दी गई है।

पुलिस ने इस हत्या के मामले को दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की मदद से उन आरोपियों की पहचान कर ली गई है इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया है। और उनके कब्जे से इस हत्या में इस्तेमाल हुए चाकू को बरामद कर लिया गया है।

इसमें मरने वाले ई-रिक्शा चालक की पहचान एक अनस उर्फ चीची (21) के रूप में हुई है। यह अपने परिवार के साथ प्रेम नगर के किराड़ी में रहता था। बुधवार की रात 10 बजे पुलिस को नांगलोई मेट्रो स्टेशन के पास से एक युवक को चाकू मारे जाने की ये जानकारी मिली। उसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

पुलिस को ये पता चला कि इस घायल को उसका चचेरा भाई उसको घायलावस्था में संजय गांधी अस्पताल में ले के गया है। इस अस्पताल पहुंचने पर ये पता चला कि इस घायल अनस को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। साथ ही उसके भाई नईम ने पुलिस को ये बताया है कि वह अपने भाई के साथ वहाँ पर सवारी का इंतजार कर रहा था।

और इसी दौरान दो युवक वहां पर आए और हमे दुर्गापुरी चलने के लिए कहा। जब हमने मना किया तो वो हमसे झगड़ा करने लगे। तभी एक युवक ने अनस को पूरी तरह से पकड़ लया और दूसरे युवक ने उसपर चाकू से हमला कर दिया था। अब पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

साथ ही थाना प्रभारी प्रभु दयाल के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने इस घटनास्थल के आस पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला। बता दें इसके जरिए पुलिस ने उन दोनों आरोपियों की पहचान भी कर ली है। देर रात तक पुलिस ने उनके घर पर दबिश देकर उन दोनों आरोपियों को भी पकड़ लिया है।

पुलिस ने ये बताया है कि इसमें एक आरोपी नाबालिग भी है। और जबकि दूसरे आरोपी की पहचान समीर अंसारी उर्फ टीपू के रूप में हुई है। इन आरोपियों ने ये बताया कि दुर्गापुरी चलने से मना करने पर उन्हें काफी गुस्सा भी आ गया था। और मृतक ने विरोध करते हुए उनपर हमला करने की भी पूरी कोशिश की थी।

और इसी दौरान उन लोगों ने उसपर चाकू से बुरी तरह हमला कर दिया था। फिलहाल अभी आगे की कार्यवाही अभी जारी है। देश की राजधानी में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली में अपराध करने वालो की शंख्या में नाबालिक अधिक है। और जब तक इनके खिलाफ कोई सख्त कानूनी सजा नहीं होगी तब तक ये यही अपराध करते रहेंगे।

Accherishteyये भी पढ़े: हार्दिक पांड्या बने इस इस ह्यूंदै एसयूवी के ब्रान्ड अंबेसडर, इसकी बुकिंग हुई शुरू

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button