इंजीनियर ने शादी की प्रोफाइल बनाकर छात्रा से किया दुष्कर्म, निकला दो बच्चों का बाप
युवती दिल्ली विश्वविद्यालय में बीए की छात्रा है। दोनों की जान-पहचान अच्छी दोस्ती में बदल गई। आरोपी ने विवाह की बात कर छात्रा का शारीरिक...

रेलवे के इंजीनियर शख्स ने विवाह करने के लिए प्रोफाइल बनाकर दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा संग दुष्कर्म किया। आरोपी इंजीनियर ने विवाह के लिए शादीडॉटकॉम पर अपनी प्रोफाइल बनाई और उसमे खुद को कुंवारा बताया। आरोपी इंजीनियर ने सच छुपाकर युवती के साथ कई महीनों तक दुष्कर्म किया। छात्रा के शिकायत देने पर केस दर्जकर दिल्ली के शकरपुर थाना पुलिस ने जांच शुरू की और फिर मामले में आरोपी इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बता दे की आरोपी शख्स शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता भी है। मूलरूप से मध्यप्रदेश के राजगढ़ निवासी विपिन कारपेंटर नामक शख्स भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर है। उस वक्त आरोपी की तैनाती बड़ौदा हाउस में थी। आरोपी ने जून, वर्ष 2022 में शादीडॉटकॉम वेबसाइट पर विवाह के लिए फर्जी नाम और फोटो से अपना प्रोफाइल बनाया और फिर खुद को कुंवारा भी बताया। शादीडॉटकॉम के माध्यम से आरोपी की सिरसपुर की रहने वाली एक युवती से जान-पहचान हुई।
युवती दिल्ली विश्वविद्यालय में बीए की छात्रा है। दोनों की जान-पहचान अच्छी दोस्ती में बदल गई। आरोपी ने विवाह की बात कर छात्रा का शारीरिक सम्बंध बनाए। आरोपी जून से लेकर सितंबर, वर्ष 2022 तक युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। छात्रा ने जब विवाह करने का दबाव बनाया तो आरोपी शख्स ने युवती से संबंध तोड़ दिए और फिर उसका मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया। पिछले सप्ताह पीड़िता छात्रा आरोपी के घर पहुंच गई। आरोपी के घर पर उसकी पत्नी और बच्चे मिले।
पीड़िता को तब इस बात का पता लगा कि आरोपी विपिन पहले से शादीशुदा है तो उसने इस मामले की शिकायत प्रीत विहार थाने में दी। दिल्ली के प्रीत विहार थाने से शिकायत को शकरपुर थाने में भेज दिया गया। तीन फरवरी, वर्ष 2022 को पुलिस ने मामला दर्जकर एसआई संगीता ने मामले की जांच शुरू की। एसआई संगीता की टीम ने जांच करने के बाद आरोपी इंजीनियर को पांच फरवरी को गिरफ्तार कर लिया और फिर उसे अदालत में पेश कर आरोपी को कुल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
ये भी पढ़े: मसाज के नाम पर सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार