
राजधानी दिल्ली में हाल ही में हुए श्रद्धा कांड को सभी लोगों द्वारा देखा गया था और ऐसा ही फिर हत्या का कांड सामने आया है जहां युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर शव को अपने ढ़ाबे के फ्रीज में रख दिया और इतना ही नहीं मंडोठी गांव, झज्जर में बरात ले जाकर दूसरी लड़की से विवाह भी कर लिया।
बता दें कि दोनों 2018 में एक कोचिंग सेंटर में मिले फिर एक ही बस में सफर के दौरान दोनों की दोस्ती हुईा ुर इस दोस्ती को उन्होंनेप्यार में बदल दिया और साथ ही लिव-इन में रहने लग गए। वही दो साल तक लिव-इन में रहने के बाद जब बात शादी तक पहुंची तो साहिल ने अपने कदम खींच लिए। वही परिवार की सहमति से जब लड़का कहीं और शादी करने लगा तो लड़की ने उस पर दबाव बनाना शुरू किया और लड़के की सगाई वाले दिन वह अपनी प्रेमिका से मिलने गया और उन दोनों के बीच कई घंटे बहस हुई जिसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका का चार्जिंग वायर से गला घोंटकर हत्या कर दी।
40 किलोमीटर तक ड्राइवर करी लाश
हालाँकि, इसमें एक अपडेट आया है जहां बताया गया है कि साहिल ने शव को चालक के साथ वाली आगे की सीट पर बैठने की मुद्रा में लिटा दिया था और इसके बाद सीट बेल्ट लगाई और 40 किलोमीटर कार चलाकर ढाबे पर तक ले गया था। वही ये करने के बाद साहिल ने शादी कि और प्लान बना लिया था कि उसको निक्की के शव को नाले में फेंकने या फिर सूटकेस में रखकर दिल्ली से बाहर फेंकने था।
निक्की के पिता ने मांगी फांसी की सजा
ऐसे में गुरुग्राम में मोटर गैरेज चलाने वाले निक्की के पिता सुनील यादव द्वारा कहा गया कि हमारी बेटी चली गईा और वह अब नहीं है। लेकिन अब हम केवल न्याय चाहते हैं और इस क्रूर अपराध के लिए साहिल को फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए। साथ ही पोस्टमार्टम हाउस के बाहर इंतजार कर रहे निक्की के चचेरे भाई जगदीश यादव ने बताया कि वे साहिल गहलोत के साथ उसके संबंधों के बारे में नहीं जानते थे और न ही उसने कभी अपने परिवार के किसी सदस्य को उस व्यक्ति के बारे में बताया था।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण