
राजधानी से लूट पाट के ममाले आए दिन सामने आ रहे है और इसी से जुडी एक खबर नई दिल्ली के शिवाजी ब्रिज से सामने आयी है जहां पर खड़ी जीटी एक्सप्रेस में बदमाश द्वारा सीधा AC कोच में घुसकर एक महिला पर धावा बोल दिया गया।
बता दें कि आरोपी ने पहले लोहे की रॉड से पीड़िता के सिर पर हमला करा और उसके बाद महिला का सोने का मंगलसूत्र लूट लिया और वहा से तुरंत फरार हो गया।ऐसे में हमले में महिला बुरी तरह जख्मी हो गई और ट्रेन के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने पर महिला का इलाज करवाया गया।
वही बाद में उसका बयान लेकर पुलिस द्वारा लूटपाट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को ढूँढना शुरू कर दिया। ऐसे में पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की मदद से आरोपी की तलाश जारी है और उनका ये भी कहना है कि इस मामले में उनको थोड़े सुराग मिले है और जल्द ही इन्ही सुरागों से आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
रिपोर्ट्स कि माने तो महिला जिस पर हालमा हुआ है वो 63 वर्षीय पीड़िता है और वः अपने परिवार के साथ अन्ना नगर चेन्नई में रहती है। लेकिन मंगलवार को वह जीटी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में सवार होकर दिल्ली आ रही थीं। ऐसे मे ट्रेन दिल्ली पहुंचकर शिवाजी ब्रिज पर खड़ी हो गई थी और सुबह करीब 6.20 बजे वह ब्रश कर रही थी। इसी बीच उनके कोच में एक अज्ञात शख्स चढ़ गया और आरोपी ने सावित्री को अकेला देखकर उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण