
राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दे की दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में एक युवक द्वारा भगवा ध्वज का अपमान करने का मामला सामने आया है। दिल्ली के ज्योति नगर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी फैज आलम उर्फ गुड्डू (18) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी फैज आलम का मोबाइल भी जब्त कर लिया है।
पुलिस इस मामले में वीडियो को बनाने में दो नाबालिगों की भूमिका होने की भी जांच में जुटी है। उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त जॉय टर्की के अनुसार दिल्ली के अशोक नगर में मौजूद मौलाना बक्श मस्जिद के पास आरोपी फैज आलम ने 29 मार्च के दिन भगवा ध्वज का अपमान किया था। भगवा ध्वज के अपमान की वीडियो दो नाबालिगों ने बनाई थी।
आरोपी फैज आलम ने वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल कर दिया था। इस मामले में दिल्ली के ज्योति नगर थाना पुलिस ने 30 मार्च को केस दर्ज कर जांच में जुट गई थी। पुलिस ने जांच करने के बाद दिल्ली के अशोक नगर निवासी आरोपी फैज को दबोच लिया। फैज ने बताया कि उसने 16-16 साल के दो नाबालिग लड़को के साथ 29 मार्च को सुबह के 5:35 बजे नमाज के बाद वीडियो बनाकर वो वीडियो वायरल कर दिया था।
ये भी पढ़े: OYO होटल में आए युवक ने युवती को उतारा मौत के घाट, दोनों में हुआ था झगड़ा