अपराधदेश

स्वास्थ्य मंत्रालय के नाम से चेयरमैन बदलने के फर्जी ऑर्डर जारी, जांच में जुटी पुलिस

गुजरात मेडिकल काउंसिल के मेंबर डॉ. सुरेश के. पटेल को नया चेयरमैन बनाया जाता है। पटेल 3 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच कार्यभार संभाल लेंगे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के नाम से नैशनल मेडिकल कमिशन (NMC) के चेयरमैन बदलने और नए के अपॉइंटमेंट होने का एक फर्जी ऑर्डर जारी करने का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को जांच करने को कहा गया है, जिस पर क्राइम ब्रांच केस दर्ज कर लिया है।पुलिस अफसरों के मुताबिक, ये ऑर्डर 20 मार्च को मिला था।

इसमें लिखा था कि एनएमसी चेयरमैन सुरेश चंद्र शर्मा का कार्यकाल जनवरी में खत्म हो गया है, इसलिए गुजरात मेडिकल काउंसिल के मेंबर डॉ. सुरेश के. पटेल को नया चेयरमैन बनाया जाता है। पटेल 3 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच कार्यभार संभाल लेंगे। इस ऑर्डर का पता किया गया तो खुलासा हुआ कि मिनिस्ट्री ने ये ऑर्डर जारी नहीं किया था। किसी ने फर्जी ऑर्डर निकाला है। फिलहाल क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है।

सैनिकों पर केस चलाने को केंद्र से मंजूरी नहीं

बता दे की केंद्र ने आर्मी के कुल 30 जवानों पर मुकदमा चलाने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। यह सैनिक दिसंबर वर्ष 2021 में नगालैंड के मोन जिले के ओटिंग में एक नाकाम उग्रवादी हमले में 13 नागरिकों के मारे जाने की घटना में कथित रूप से शामिल थे। मामले में एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। CID नगालैंड की IG . रूपा एम ने कहा कि नगालैंड पुलिस ने मोन जिला अदालत को यह जानकारी दी है, जहां कानून के अनुसार चार्जशीट दायर की गई है। उन्होंने कहा, ‘सक्षम अथॉरिटी (सैन्य मामलों के विभाग, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार) ने सभी कुल 30 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया है।’

Accherishtey

ये भी पढ़े: एग्जाम में 108 साल की बुजुर्ग महिला ने किया टॉप, पढ़िए पूरी खबर

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button