अपराधसाउथ दिल्ली

प्रॉपर्टी को लेकर भिड़े परिवार के लोग, बीच-बचाव वाले युवक की मौत, कई घायल

ऐसे में बवाल के दौरान पड़ोसी युवक बीचबचाव कराने भी पहुंचा था तो उसी हमले में परिवार के कई लोगों को गंभीर चोट लगी है।

हाल ही में खबर दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर स्थित पंचशील विहार से सामने आ रही है जहां सोमवार दोपहर प्रॉपर्टी को लेकर हुए विवाद में एक ही परिवार के लोग आपस में ही भिड़ गए और दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे भी चले। ऐसे में बवाल के दौरान पड़ोसी युवक बीचबचाव कराने भी पहुंचा था तो उसी हमले में परिवार के कई लोगों को गंभीर चोट लगी है।

बता दें कि मामले की सूचना पुलिस को दी गई और मामला शांत हो गया। इसके कुछ ही देर बाद जो युवक बीचबचाव करा रहा था उसकी मौत की सूचना मिली। ऐसे में अक्की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी द्वारा बताया गया है कि झगड़े के दौरान उसकी मौत नहीं हुई है। बवाल के एक घंटे बाद स्कूटी से लौटते समय अचानक वह गिरा और उसकी फिर मौत हो गई।

वही अक्की की मौत की क्या वजह है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही पूरे तरीके से चल पाएगा। साथ ही अक्की के परिजनों का आरोप है कि झगड़े के दौरान लगी चोटों की वजह से ही उसकी मौत हुई और पुलिस इससे साफ इंकार कर रही है। घटना के कई CCTV फुटेज और वीडियो वायरल हुए और उसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: मेट्रो यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब लाइन चेंज करने के लिए नहीं चलना पड़ेगा अधिक

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Back to top button