अपराधदिल्ली

दिल्ली के प्रेम नगर में ससुर ने बहू पर ईंट से किया हमला, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

देश की राजधानी दिल्ली के प्रेम नगर में बहू के सिर पर हमला करने का मामला सामने आया है। बता दें, ससुर द्वारा बहु के सर पर ईंट के वार किया गया,

देश की राजधानी दिल्ली के प्रेम नगर में बहू के सिर पर हमला करने का मामला सामने आया है। बता दें, ससुर द्वारा बहु के सर पर ईंट के वार किया गया, जिससे महिला का सिर फट गया, और महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां पर महिला को 17 टांके आए हैं। इस हादसे का पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

प्रेम नगर में 26 साल काजल अपने घरवालों के साथ रहती है। उसका पति प्रवीण सिविल डिफेंस का वालंटियर है। काजलअपने लिए नौकरी करना चाहती है। हादसे वाले दिन वह इंटरव्यू देने के लिए जा रही थी। काजल की नौकरी करने पर ससुर को मंजूर नहीं थी। जिस बात से गुस्सा होकर उसने ईंट से काजल के सिर पर वार किया।

दूसरे फुटेज में कुछ लोग महिला के बचाव के लिए आगे बढ़ते हैं, जिससे महिला की जान बच गयी। आसपास मौजूद लोग काजल को अस्पताल ले गए। जहां उसके सिर में 17 टांके आए। और अब घायल महिला के पिता ने फरीदाबाद से आकर प्रेमनगर पुलिस से इस मामले की शिकायत की है।

Accherishtey
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button