हाल ही में एक खबर सामने आयी है जहां मुखर्जी नगर में बुजुर्ग कारोबारी द्वारा मंगलवार सुबह ही एक विधवा बहू पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। ऐसे में वारदात के बाद भागते समय दिल का उसे दौरा पड़ने से आरोपी की मौत हो गई। जिसके चलते उसे निजी अस्पताल में भर्ती महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और 36 वर्षीय सोनिया अपने 12 साल के बेटे के साथ आउट्रम लेन इलाके में ही रहती हैं। साथ ही उसका बेटा प्रतिष्ठित निजी स्कूल में कक्षा सात का छात्र है।
बता दें कि सोनिया के ससुराल के लोगों का दिल्ली के आजाद मार्केट में टेंट का कारोबार है और वही आउट्रम लेन में आमने-सामने दो कोठी भी हैं। ऐसे में बीते साल मई में महिला के पति अमित द्वारा खुदकुशी कर ली थी और अमित के पिता सुशील कुमार इसे हत्या मानकर बहू को आरोपी मानने लगे थे। जिसके बाद परिवार में विवाद बढ़ने लगे और सोनिया अपने बेटे के साथ सड़क पार दूसरी कोठी की पहली मंजिल पर ही रहने लगी थी लेकिन सुशील अपने बेटे सन्नी के साथ ही मिलकर बहू को पूरी तरह से घर से निकालने में तुले हुए थे।
ऐसे में पुलिस अधिकारी द्वारा बताया गया कि मंगलवार सुबह बेटे के स्कूल जाने पर ही सोनिया बेडरूम में थी और सुशील कुमार उसी समय घर से चाकू लेकर सीधा पहली मंजिल पर बेडरूम में घुस गया और आते ही उसने ताबड़तोड़ महिला पर हमला करना शुरू कर दिया। ऐसे में करीब तीन मिनट में चाकू से कई वार उसने किए जिसके बाद महिला ने खुद को बचाने के लिए भी अपने ससुर के साथ संघर्ष किया और इसी दौरान दूसरी मंजिल पर रहने वाली आरोपी की बहन मौके पर आ गई और इसके बाद सुशील वहां से सीधा भाग गया।
हालाँकि, रिपोर्ट्स अनुसार बाहर आने पर सुशील कुमार को दिल का सीधा दौरा पड़ा गया और परिजनों द्वारा स्थानीय निजी अस्पताल में उसे तुरंत भर्ती कराया, जहां उसकी सीधा मौत हो गई। उधर, गंभीर रूप से ही घायल सोनिया को परिजन पहले से ही स्थानीय अस्पताल में ले गए जहां से उसे मैक्स अस्पताल में अभी भर्ती कराया गया है और पीड़िता के बयान के आधार पर अब पुलिस द्वारा ये पूरी हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इतना ही नहीं पुलिस को CCTV कैमरे की फुटेज भी मिली है, जिसमें आरोपी सीधा चाक़ू लेकर घर में जाते हुए दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम