गला दबाकर बाप ने की एक साल की मासूम की हत्या, पीटकर भगाया पत्नी को घर से बाहर
घटना को अंजाम देने से पहले ही आरोपी ने अपनी पत्नी को पीटकर घर से भगा दिया था और उसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया

दिल्ली – NCR में अपराध की घटनाये बहुत तेजी से बढ़ रही है और इसी को देखते हुए एक दिल दहलाने वाली खबर ग्रेटर नोएडा के जेवर से सामने आ रही है जहां एक पिता द्वारा उसके गृह क्लेश के कारण अपनी ही मासूम बेटी की गला दबाकर की हत्या कर दी गयी।
बता दें कि घटना को अंजाम देने से पहले ही आरोपी ने अपनी पत्नी को पीटकर घर से भगा दिया था और उसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया। साथ ही जानकारी के अनुसार, जेवर कस्बे के मोहल्ला सल्लियान में रहने वाला दीपक जिसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है शराब के नशे का आदी बताया गया है।
रिपोर्ट्स से सामने आया कि दीपक का उनकी पत्नी से नशे को लेकर अक्सर गृह क्लेश चलता रहना था और ये उनके बीच आम बात थी लेकिन शुक्रवार को दीपक ने पत्नी के साथ दो तीन बार मारपीट भी की और उसके बाद दीपक की पत्नी अलीगढ़ स्थित अपने मायके चली गई। मगर देर शाम को दीपक ने शराब के नशे में इतना धुत था कि उसने अपनी छोटी बेटी कीर्ति उर्फ इंदु जिसकी उम्र 1 साल है बेल्ट से गला दबाकर हत्या कर दी। अब पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण