पिता के दोस्त ने किया 14 साल की किशोरी से दुष्कर्म, ऐसे सामने आया दरिंदे का सच
मधुबन-बापूधाम के थाना क्षेत्र में पिता के दोस्त ने ही एक 14 साल की किशोरी से पिछले दो साल से उसको हवस का शिकार बनाया हुआ था। इस आरोपी....

बता दें मधुबन-बापूधाम के थाना क्षेत्र में पिता के दोस्त ने ही एक 14 साल की किशोरी से पिछले दो साल से उसको हवस का शिकार बनाया हुआ था। इस आरोपी ने शिकायत करने पर इस किशोरी को उसके पिता की हत्या करने की भी धमकी देकर उसको डरा रखा हुआ था।
फिर शनिवार को उसके मामा के घर गई इस किशोरी को उस आरोपी ने फोन पर उसको धमकाया तो उसके मामा ने फोन पर उसकी सारी की सारी बातें सुन लीं थी। उसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पास के थाने में की तो पुलिस ने उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें इस किशोरी के पिता ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। साथ ही इसके परिजनों ने पुलिस को ये भी बताया है कि दुष्कर्म का ये आरोपी दीपक (31) निवासी महरौली और इस किशोरी के पिता एक वेवसिटी के क्षेत्र में मजदूरी भी करते हैं।
और वह रोजाना साथ आते-जाते भी हैं। और एक साथ काम करने के कारण इस आरोपी दीपक का उनके घर पर काफी आना-जाना हो गया था। और करीब दो साल पहले ही उसने इस किशोरी से जबरन दुष्कर्म भी किया था। और उसने किशोरी को धमकी भी दी थी कि अगर उसने इसके बारे में किसी को भी बताया तो वह उसके पिता की हत्या भी कर देगा।
क्युकी उसका पिता रोजाना उसके साथ जाता भी था। और इससे डरी हुई किशोरी ने अपने परिजनों से कोई भी शिकायत नहीं की और अपना यौन शोषण को लगातार झेलती रही। शनिवार को किशोरी अपने मामा के घर पे गई हुई थी। और इसी दौरान उस आरोपी ने फोन कर उसको धमकाना शुरू कर दिया था।
इसके बाद इस किशोरी को तनाव में देखकर उसके मामा ने उससे फोन ले लिया और इस आरोपी की सारी बातें भी सुन लीं थी। और फिर इसके बाद सारी घटना का खुलासा हुआ था। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने ये बताया कि इसमें दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में अब रिपोर्ट दर्ज करके इस आरोपी दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
साथ ही पुलिस को पूछताछ में इस किशोरी के पिता ने ये भी बताया है कि वह दीपक पर बहुत भरोसा भी करते थे। और परिवार के हर सुख-दुख में उसको शामिल भी करते थे, लेकिन मुझे यह नहीं पता था कि मेरे उसी भरोसे को तोड़कर उसका दोस्त उसकी ही बेटी के साथ ऐसी घिनौनी हरकत भी कर देगा। इस किशोरी और उसके सभी परिजन उसकी इस करतूत से काफी आहत हुए हैं।
ये भी पढ़े: टेंट की दुकान और मकान में लगी आग, 2 महिलाओं की हुई मौत, 5 ने कूदकर बचाई जान