अपराधदेश

पिता की बीमारी से तंग आकर बेटे ने की बेरहमी से हत्या, आरोपी बेटा गिरफ्तार

डोंबिवली में एक बेटे ने अपने ही पिता की बीमारी से तंग आकर उसके सिर पर पत्थर का जांत (चक्की) फेंका और फिर उसका गला रेत कर हत्या कर दी...

आप को बता दें महाराष्ट्र में सांस्कृतिक नगरी डोंबिवली में एक दिल दहलाने वाली एक घटना घटी है. यहां पर एक बेटे ने अपने ही पिता की बीमारी से तंग आकर उसके सिर पर पत्थर का जांत (चक्की) फेंका और फिर उसका गला रेत कर हत्या कर दी. और हत्या के बाद आरोपी बेटे ने खुद ही पुलिस थाने में फोन करके इसकी जानकारी दी कि उसने ही अपने पिता की हत्या कर दी है

उस आरोपी बेटे का नाम तेजस श्यामसुंदर शिंदे (21) है और उसके मृतक पिता का नाम श्यामसुंदर शिंदे (68) है. इस घटना के बाद पुरे इलाके में सनसनी सी फैल गई हैं पुलिस की जानकारी के अनुसार, श्यामसुंदर शिंदे अपनी पत्नी व बेटे तेजस के साथ ही डोंबिवली के खंबलपाड़ा के भोईरवाड़ी इलाके में ही रहते थे.

बता दें तेजस कॉलेज में पढ़ रहा है और जबकि उसके पिता मुंबई महानगरपालिका में एक सुरक्षा रक्षक के रूप में एक सेवानिवृत्त कर्मचारी थे. श्यामसुंदर शिंदे पिछले कुछ महीनों से काफी बीमार चल रहे थे. इस बीमारी के चलते श्यामसुंदर का चिड़चिड़ करना काफी बढ़ गया था. और इसी को लेकर तेजस और श्यामसुंदर में हमेशा ही कहासुनी व बहस होती रहती थी

आप को बता दें जब श्यामसुंदर की पत्नी किसी काम से बाहर गई थी तो तेजस और श्यामसुंदर में फिर से काफी बहस हो गई और इस बहस के बाद पिता श्यामसुंदर सो गए. लेकिन इस बहस से भड़के तेजस ने श्यामसुंदर के सिर पर एक पत्थर का जांत फेंक दिया था और श्यामसुन्दर काफी तड़पने लगे. लेकिन फिर भी निर्दयी बेटे को कोई भी दया नहीं आई. वह यहीं नहीं रुका बल्कि उसने सब्जी काटने वाली छूरी से श्यामसुन्दर का गला भी रेत दिया. फिर श्यामसुंदर खून से लतपथ होकर जमीन पर तड़पते हुए हमेशा के लिए मौत की नींद सो गए.

इस हत्या के बाद तेजस ने खुद ही तिलकनगर थाने में फोन करके बताया कि उसने अपने ही पिता की हत्या कर दी है. तेजस को अब तिलकनगर पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है और तेजस ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है और पुलिस ने तेजस शिंदे को गिरफ्तार भी कर लिया है अब आगे की कार्यवाही जारी है।

Accherishteyयह भी पढ़ें: लापता हुए प्रेमी और नाबालिग प्रेमिका का शव मुनक नहर में मिला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button