जामा मस्जिद के पास ताबड़तोड़ फायरिंग, हमले में एक की मौत, जानिए पूरा मामला
एलएनजेपी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम ने समीर को मृत घोषित कर दिया। इस मामले के बाद परिवार सहित पूरे इलाके में गमगीन माहौल बन हुआ है।

राजधानी दिल्ली में अंधाधुंध फायरिंग का एक खौफनाक मामला सामने आया है। रात के समय में ताबड़तोड़ फायरिंग होने से जामा मस्जिद का पूरा इलाका दहल उठा। यहां गेट नंबर एक के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग में 26 वर्ष के समीर की मृत्यु हो गई है। रब चला दे नामक होटल में काम करने वाला 26 साल का समीर अपने रिश्ते के भाई व गेस्ट हाउस के मालिक राजू शाका संग मौजूद था। फिर अचानक से कुछ लड़के आए और फिर राजू को मारने लगे। लेकिन जब समीर बीच बचाव करने आया तो तभी बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं और फिर इस दौरान गोली समीर के सर में जा लगी और फिर मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।
नजदीक के एलएनजेपी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम ने समीर को मृत घोषित कर दिया। इस मामले के बाद परिवार सहित पूरे इलाके में गमगीन माहौल बन हुआ है। मृतक समीर के दो बच्चे हैं। वारदात को देने के बाद से बदमाश फरार बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार पुलिस को रात लगभग 1:40 मिनट पर फायरिंग की जानकारी मिली थी और फिर इसके बाद पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और फिर घायल समीर को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान 30 साल के समीर के रूप में हुई है। समीर की मृत्यु सिर में गोली लगने के कारण हुई है। शुरुआती जांच के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने बताया कि कुछ लड़के यहां पर आए और फिर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। मामले में पुलिस जांच में जुट गयी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कापसहेड़ा में विवाह का दबाव बनाने पर प्रेमिका को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार