अपराधदेश

पहले बहलाकर युवती को घर से भगा ले गया, युवती को छोड़ा बिच रास्ते में

एक युवक युवती को बिच रास्ते में छोड़ के चला गया। एक युवती ने ये बताया कि एक गैस एजेंसी के पास ये कहकर उसको उतार दिया कि उसके परिजनों को..

आप को बता दें एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे एक युवक युवती को बिच रास्ते में छोड़ के चला गया। एक युवती ने ये बताया कि एक गैस एजेंसी के पास ये कहकर उसको उतार दिया कि उसके परिजनों को अब सब पता चल गया है और काफी हंगामा भी हो गया है। और इसलिए वह उसे साथ कही पे भी नहीं ले जा सकता।

और इसके बाद वह भी काफी डर गई और वो अपनी सहेली के घर पे चली गई। एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया है इस कि लड़की की शिकायत के आधार पर अब हनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और साथ ही कार्रवाई भी आरंभ कर दी गई है।

बता दें पंजाब के मलोट में एक युवती को एक युवक शादी का झांसा देकर पहले तो उसको बहलाकर घर से भगा ले गया। और बाद में उसके परिजनों को पता लगने पर वह उसको बीच राह में छोड़ कर फरार हो गया। बता दें अब इस मामले में सिटी मलोट की पुलिस ने उस युवक के खिलाफ केस दर्ज कर के इस मामले की जांच शुरु कर दी है।

सिटी पुलिस को दी गई शिकायत में युवती ने बताया कि वह आरोपी युवक उसका ही पड़ोसी है। और वह उसे शादी का झांसा देकर मोटरसाइकिल पर अपने साथ बैठा कर ले गया था। मगर बाद में वो गैस एजेंसी के पास मुझे ये कहकर उतार दिया कि उसके परिजनों को उनके बारे में सब पता चल गया है और वहाँ काफी हंगामा भी हो गया है।

और इसलिए वह उसे अपने साथ कही नहीं ले जा सकता। और वो भी काफी डर गई और वो बाद में अपनी सहेली के घर पर चली गई। एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि इस लड़की की शिकायत के आधार पर अब हनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।

Accherishteyये भी पढ़े:  प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति पर किये अत्याचार, प्राइवेट पार्ट को काटने की कोशिश

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button