अपराधईस्ट दिल्ली

पहले चाकू से रेत कर ली पत्नी और बच्चों की जान, उसके बाद खुद किया सुसाइड, ये है वजह

पुलिस कि जांच जारी है और उन्हें शुरुआती जांच में कर्ज से थोड़ा परेशान होकर इस संगीन कदम उठाने की बात सामने आई है

राजधानी दिल्ली में अपराध की घटनाये बहुत तेज़ी से बढ़ती दिख रही है। ऐसे में अब एक सनसनीखेज वारदात सामने शाहदरा की ज्योति कॉलोनीसे सामने आयी है जहां मंगलवार एक दोपहर दिल दहला देने वाली घटना हुई। बता दें कि विनोद नगर मेट्रो डिपो में मेंटेनेंस सुपरवाइजर के पद पर काम करने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी, बेटी और बेटे को चाकू मारने के बाद खुद फंदे से लटककर जान खुदखुशी कर ली। देखा जाये तो पत्नी और बेटी की मौत हो चुकी है, लेकिन अस्पताल में भर्ती बीटा जिंदा है और उसकी हालत गंभीर है।

ऐसे में पुलिस कि जांच जारी है और उन्हें मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन शुरुआती जांच में कर्ज से थोड़ा परेशान होकर इस संगीन कदम उठाने की बात सामने आई है। पुलिस के चलते, मृतक की पहचान सुशील जिनकी उम्र 43 साल बताई जा रही है, पत्नी अनुराधा और उनकी 6 साल की बेटी अदिति के रूप में हुई। वही दूसरी तरफ घायल बेटे की पहचान युवराज जिसकी उम्र 13 साल बताई हुई है।

रिपोर्ट्स के चलते ये घटना मंगलवार दोपहर करीब 12:04 बजे पुलिस को एक शख्स द्वारा फोन कर बताई गयी थी कि सुशील कार्यालय में नहीं आया है। साथ ही उसने सुशील को भी फोन किया था और बात करते हुए वह काफी रो रहा था। इतना ही नहीं उसने कहा कि पूरे परिवार की हत्या कर दी है और खुदकुशी करने जा रहा है और तबसे वह फोन नहीं उठा रहा है।

हालाँकि, ये सूचना मिलते ही शाहदरा थाने की पुलिस तुरंत उनकी दूसरी मंजिल पर पहुंची और दूसरी मंजिल की सीढ़ी पर गेट बंद था जिसे पुलिस ने तोड़ा और अंदर घुस गई। ऐसे में जब वो अंदर गए तो पहले कमरे में अनुराधा का शव पड़ा था जहां उसके गले को चाकू से रेता गया था। उसके बाद दूसरे कमरे में सुशील पंखे से लटका हुआ मिला और खून से लथपथ बेटी और बेटा बिस्तर पर पड़े थे। वही पता चला कि बेटे की सांस अभी चल रही थी तो उसे पास के अस्पताल पहुंचाया दिया गया।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button