अपराधदिल्ली

पहले लोगों ने सोचा शख्स कार में सोया हुआ है, उसके बाद कार खोलकर सामने आया ये सच

ये खबर न्यू अशोक नगर के जय अंबे अपार्टमेंट से आयी है जहां बाहर खड़ी कार में एक युवक की लाश मिली थी, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची

दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आयी है जहां एक कार में लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई। वही शुरुआती जानकारी के मुताबिक मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है जिससे व्यक्ति की कार में ही मौत हो गई थी।

बता दें कि ये खबर न्यू अशोक नगर के जय अंबे अपार्टमेंट से आयी है जहां बाहर खड़ी कार में एक युवक की लाश मिली थी। जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट भी गई। वही दूसरी तरफ पुलिस इस मामले में कई एंगल कि जांच कर रही है क्योंकि रिपोर्ट्स के अनुसार जिस शख्स की लाश मिली है वो होली के दिन अपने घर से झगड़ा करके निकला था और फिर युवक जय अंबे अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 1076 में रहता था और कार भी अपार्टमेंट के बाहर दो दिनों से खड़ी हुई थी।

ऐसे में बुधवार की रात से युवक अपने घर पर नहीं पहुंचा था और आस पास के कुछ लोगों ने कार के अंदर उसे सोता हुआ समझकर पुलिस को तुरत फोन किया लेकिन पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि संतोष कुमार नामक व्यक्ति कार के अंदर था और उसकी वही पर मौत हो चुकी थी।

ऐसे में पुलिस अधिकारी के HC अजीत द्वारा बताया गया कि गुरुवार की शाम को 7 बजे स्विफ्ट डिजायर कार में ड्राइवर सीट पर एक व्यक्ति को पड़ा हुआ देखा और कार के दरवाजे हर तरफ से बंद थे और वह शख्स कोई हरकत भी नहीं कर रहा था। साथ ही कार में जिस शख्स की लाश मिली है उसकी उम्र 49 साल है।

हालाँकि, अधिकारी द्वारा ये भी बताया गया कि मृतक के परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक शराब का आदी था और होली के दिन भी सुबह 10 बजे पत्नी और बेटियों से विवाद के बाद घर से चला गया था और इसके बाद ही उसका पता नहीं चल रहा था। साथ ही पुलिस कि जांच के दौरान पता चला कि कार में शराब की एक इस्तेमाल की हुई बोतल भी मिली है और शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और आगे की अभी जांच की जा रही है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button