अपराधदिल्ली

पहले गोली मारी फिर चादर से ढका शव, पिटाई का बदला लेने के लिए नाबालिग ने किया मर्डर

राजधानी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में एक नाबालिग ने मारपीट का बदला लेने के लिए युवक को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान

राजधानी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में एक नाबालिग ने मारपीट का बदला लेने के लिए युवक को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान कामरान (19) के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या के कुछ समय बाद ही आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया। जिसने जांच में हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने बताया कि कुछ दिन पहले कामरान ने उसकी पिटाई की थी, जिसका बदला लेने के लिए उसका मर्डर कर दिया।

पहले मारी गोली फिर चादर डालकर फरार

जानकारी के अनुसार, कामरान घरवालों के साथ कर्दमपुरी में रहते थे। कामरान, समीर तथा नाबालिग एरिया के एक शराब तस्कर के लिए कार्य करते थे। तीनों शराब बेचा करता था। गोकुलपुरी बीएसईएस ऑफिस के नजदीक एक कमरा किराए पर लिया था। सोमवार शाम को कामरान और नाबालिग दोनों कमरे में थे। जिस बीच दोनों आपस में लड़ाई करने लगे। नाबालिग ने तमंचा निकालकर कामरान के सिर में गोली मार दी। शव पर चादर ओढ़कर वहां से फरार हो गया। पुलिस को रात लगभग 8:00 बजे समीर ने हत्या की जानकारी दी।

सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने कामरान के शव को कब्जे में लिया और जीटीबी अस्पताल की मॉर्च्युरी में भेज दिया। साहिल ने पुलिस को बताया कि शाम के वक्त कामरान और नाबालिग के बीच लड़ाई हुई थी। बीच-बचाव की कोशिश की, पर नाबालिग ने अचानक तमंचा निकालकर गोली मार दी। इससे वो काफी डर गया, मौके से भागकर वजीराबाद रोड पर फ्लाईओवर के नीचे जा बैठ गया। कई घंटे बाद हिम्मत कर पुलिस को कॉल की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।

Accherishtey
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button